( विनोद वैष्णव ) |वैष्णव ब्राह्मण बैरागी समाज ने ललित बैरागी को बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने की खुशी में भव्य स्वागत किया। जिसमें हजारों की संख्या में समाज के लोगों ने भाग लिया। परीचौक (ग्रेटर नोएडा) पर सम्मान के साथ उनके स्वर्णिम भविष्य के लिए राष्ट्रीय संयोजक कैलाश चंद्र अग्रावत जी ने आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दीं और इस मौके पर जिला अध्यक्ष सोनू बैरागी के साथ पूरी कार्यकारिणी व अन्य विशेष व्यक्ति भी उपस्थिति रहे। बैण्ड बाजे और सैकड़ों गाड़ियों के साथ स्वागत यात्रा कासना से होते हुए उनके गांव दादुपुर के मंदिर मैं विशेष पूजा अर्चना के साथ संपन्न हुई जिसमें माताजी वीना वैष्णव एवं पिताजी विजय वैष्णव भी उपस्थित रहे । जगह – जगह पर अनेकानेक प्रकार से स्वागत किया गया ओर स्थानीय लोगों ने इनके उज्ववल भविष्य की कामना की। स्वागत यात्रा में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति दिलशाद खान (गुरुजी), अनीस (मिस्टर इंडिया), अलिश (मिस्टर यूनिवर्सल), मिन्टू, टिपलू पहेलवान, उदयराम नेताजी, हरेन्द्र ,पिंटू पहेलवान, भाई अमित एवं समस्त यूनिवर्सल हेल्थ क्लब कासना।
वैष्णव ब्राह्मण बैरागी समाज ने ललित बैरागी को बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने की खुशी में भव्य स्वागत किया
