सुदामा प्रीमियर लीग के क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सत्र का हुआ समापन

नई दिल्ली( विनोद वैष्णव/एसपी सिंह/ब्रजेश भदौरिया )|  सुदामा प्रीमियर लीग ने दिल्ली के रोषनारा क्लब स्टेडियम में आयोजित टूर्नामेंट के फाइनल मैच की मेजबानी की। फाइनल मैच टीम आदिदेव और टीम नारायणा के बीच खेला गया। दोनों फाइनलिस्ट टीमें प्रारंभिक लीग मैचों, क्वार्टर फाइनल्स और सेमी-फाइनल्स जीतने के बाद फाइनल्स में पहुंची थीं। प्रतिद्वंद्वी टीमों ने कुछ खिलाड़ियों की षानदार गेंदबाजी, अनुकरणीय बल्लेबाजी कौषल और उल्लेखनीय क्षेत्ररक्षण के दम पर फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमों को कड़ी टक्कर दी थी। चैंपियन टीम के खिलाड़ियों को आगे के प्रषिक्षण के लिए प्रतिश्ठित क्रिकेट एकेडमी में और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को भारत भर के विभिन्न क्रिकेट एकेडमीज़ में भेजा जाएगा। फाइनल मैच में दर्षक भी काफी संख्या में पहुंचे थे, वहीं मिस यूनाइटेड नेषंस 2017 एमी चैधरी, दिल्ली के पूर्व डीसीपी वेद भूशण और राॅटेरियन नितिन गुप्ता ने अपनी उपस्थिति से आयोजन की षोभा बढ़ाई। कार्यक्रम की एंकरिंग जानी-मानी अभिनेत्री और एंकर सोनिया कौैर ने की।सुदामा प्रीमियर लीग गैर-लाभकारी एनजीओ प्रसार (पीपल्स राइट एंड सोषल रिसर्च सेंटर) द्वारा समाज में आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की एक षानदार पहल है। प्रवर्तकों ने बीपीएल और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के लिए खुले सार्वजनिक ट्रायल के माध्यम से क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों का चयन किया। इसके बाद इन खिलाड़ियों को क्रिकेट की दुनिया के दिग्गजों द्वारा प्रषिक्षित किया गया और ट्वेंटी-20 प्रारूप के टूर्नामेंट में अन्य टीमों के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार किया गया।मिस यूनाइटेड नेषंस 2017 सुश्री एमी चैधरी ने कहा, ‘‘इस नेक पहल के समापन को इतने षानदार तरीके से देखना वास्तव में उत्साहजनक है। उत्तेजना, प्रेरणा, खेल के लिए जुनून और उनके अंदर की आग को इन खिलाड़ियों को षुरू से अंत तक परिभाशित किया। मुझे उम्मीद है कि लीग की भावी योजनाओं के लिए इस पहल के समर्थन में कई और लोग आगे आएंगे।’’दिल्ली के पूर्व डीसीपी श्री वेद भूशण ने कहा, ‘‘कानून से जुड़ा षख़्स होने के नाते मैं यह कह सकता हूं कि वित्तीय बोेझ और वित्तीय स्थिरता की कमी बढ़ते अपराध के प्रमुख कारणों में से एक है। यह पहल एक उपयोगी और उद्देष्यपूर्ण लक्ष्य हासिल करने के लिए मन, मानस और मजबूती को गति प्रदान कर सकती है। इस पहल को देखना षानदार अनुभव रहा, जो इन युवाओं को जीवन में एक ठोस उद्देष्य प्रदान कर रही है और राश्ट्र निर्माण एवं षांतिपूर्ण समाज में भी योगदान देती है।’’भारतीय क्रिकेट टीम में प्रतिभाओं के उभार के बीच, लोग ऐसे कुछ खिलाड़ियों से अनजान नहीं हैं, जो काफी गरीब पृश्ठभूमि से आए हैं और अपनी बेहतरीन प्रतिभा और दम-खम की बदौलत अंतरराश्ट्रीय स्तर पर अपनी चमक दिखाई है और खेल में अपने प्रदर्षन के दम पर खास जगह बनाई है। ऐसी ही प्रतिभाओं को आगे लाने के प्रयास के तहत् इन खिलाड़ियों को एक बड़ा प्लेटफाॅर्म प्रदान कर उन्हें अपने पूर्ववर्तियों से भी ज्यादा चमक बिखेरने का मौका प्रदान करने के लिए, प्रवर्तकों ने ऐसे युवाओं में जीत की भूख को प्रज्वलित किया है, जो अपनी छिपी प्रतिभा को उजागर करना चाहते हैं। भारत में असीमित प्रतिभा और कौषल का अनप्रयुक्त भंडार है, जिसे प्रसार ने सार्वजनिक मंच पर लाने का प्रयास किया है और ऐसी आबादी तक पहुंच बनाकर उनके भविश्य संवारने पर ध्यान केंद्रित किया है, जिन्होंने अब तक इसका केवल सपना देखा था।सुदामा प्रीमियर लीग के प्रवक्ता श्री आषुतोश लोहिया ने कहा, ‘‘हम कपिल देव, अतुल वासन, हरिहरन और संजीव षर्मा के आभारी हैं, जिन्होंने इन युवा खिलाड़ियों को मार्गदर्षन और सलाह देने के लिए स्वेच्छा से आगे आए और उन्हें अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए उनके प्रदर्षन को अनुकूलित करने के लिए प्रेरित किया। हम इस लीग के दूसरे चरण में और भी बेहतर टूर्नामेंट की उम्मीद कर रहे हैं, जहां हम यूपी, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब के आसपास के इलाकों से प्रतिभाषाली खिलाड़ियों को आगे लाएंगे। हमने अपनी पहल के माध्यम से एक उदाहरण पेष करने की कोषिष की है और जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गजों ने इसकी काफी सराहना की है। हमें विष्वास है कि हमारा यह विनम्र लेकिन मजबूत प्रयास और तेज होगा तथा राश्ट्र निर्माण एवं सोषल इंजीनियरिंग के लिए एक मिसाल पेष करेगा। अंत में, हमारी पहल का अनूठे तरीके से सपोर्ट करने वाले रेडियो चैनल्स रेड एफएम, रेडियो वन तथा फीवर को भी धन्यवाद देते हैं।’’जाने-माने मनोचिकित्सक डाॅ. समीर पारेख, चेयरमैन एवं हेड, डिपार्टमेंट आॅफ मेंटल एंड बिहेवियरल साइंसेज, फोर्टिस हेल्थकेयर ने कहा, ‘‘इस टूर्नामेंट के खिलाड़ियों के लिए स्पोट्र्स साइकोलाॅजी पर आयोजित सत्र में यह ध्यान देने योग्य था कि चुनौतिपूर्ण माहौल से आने वाले युवाओं ने इन परिस्थितियों से पार पाने और निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के लिए षानदार प्रदर्षन किया।’’बीएलके सुपर सुपरस्पेषियलिटी हाॅस्पिटल इस आयोजन का मेडिकल पार्टनर है। डाॅ. मृदुल कौषिक, डायरेक्टर – आॅपरेषंस एंड प्लानिंग, बीकेएल सुपर स्पेषियलिटी हाॅस्पिटल ने कहा, ‘‘नेक पहल के आयोजित सुदामा प्रीमियर लीग के साथ बतौर मेडिकल पार्टनर जुड़कर हमें खुषी है। यह देखना बहुत उत्साहजनक है कि लीग बीपीएल और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों से चुनी गई प्र्रतिभाओं को एक बड़ा मंच तथा लाइफटाइम अवसर प्रदान करेगा। एक जिम्मेदार स्वास्थ्य सेवा प्रदाता होने के नाते हम हमेषा अपने समाज के वंचित सदस्यों की मदद एवं सहयोग के लिए तत्पर रहते हैं।’’सुदामा प्रीमियर लीग बड़ा सपना देखने और इन सपनों को सच करने के लिए सभी जरूरतों का ध्यान रखते हुए लाइफटाइम अवसर है। प्रवर्तकों का मानना है कि भारत को एक प्रगतिषील देष बनाने में योगदान देने के लिए समाज के लोगों को ऐसे प्रयास षुरू करने के लिए प्रेरित करने की खातिर यह एक उदाहरण बनेगा।

प्रसार (पीपल्स राइट एंड सोषल रिसर्च सेंटर) के बारे मेंः
प्रसार (पीपल्स राइट एंड सोषल रिसर्च सेंटर) लंबे समय से लोगों के अधिकार से जुड़े क्षेत्र में काम कर रहा है और षिक्षा, आजीविका, स्वास्थ्य, लोगों के अधिकार के क्षेत्र में कई उल्लेखनीय काम किए हैं और लोगों को उनका पूरा वाजिब अधिकार दिया है। ऐसे ही एक मिषन के दौरान प्रसार के प्रवर्तकों के दिमाग में एक विचार आया था कि क्रिकेट – जो तेजी से पूंजीपतियों का खेल बन रहा था – उसमें अब भी आम लोगों की ताकत बनने की क्षमता है, और ऐसे लोगों को पहचानना और उन्हें पोेशित करना अगली चुनौती थी। और दो लोगों ने देष के लिए सभी प्रतिभा चुनने के लिए दौरा किया और काॅरपोरेट को प्रेरित किया (इस प्रक्रिया में) कि उन्हें पिछड़े और गरीबी का दंष झेलने वालों का दुःख कम करने पर ध्यान देना चाहिए और यह उनकी अगली लड़ाई का मैदान होना चाहिए। सुदामा प्रीमियर लीग समाज के बीपीएल/ईडब्ल्यूएस वर्ग की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने वाला समर्पित एनजीओ- प्रसार एनजीओ का एक उपक्रम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *