अग्रवाल कॉलेज में बीएससी लाइफ साइंस कोर्स शुरू

बल्लभगढ़ (विनोद वैष्णव) | बल्लभगढ़ शहर के अग्रवाल कॉलेज में इस सत्र में पहली बार बीएससी लाइफ साइंस प्रोग्राम शुरू किया गया है। यह कोर्स NEP-2020 के तहत चार वर्ष का है। चौथे वर्ष में Honours की डिग्री मिलेगी। फिलहाल इस कोर्स में 80 सीटें है। यह कोर्स उन छात्रों के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिन्होंने 12वीं कक्षा में बायोलॉजी विषय पढ़ा है तथा जो जैविक विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में रुचि रखते हैं।

कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि बीएससी लाइफ साइंस कोर्स के लिए एडमिशन शुरू हो चुके हैं तथा आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन आयोजित की जा रही है। इच्छुक छात्र/छात्राएं मिल्क प्लांट रोड सेक्टर 2 कॉलेज में आ कर अपना एडमिशन करा सकते है। अग्रवाल महाविद्यालय में इस के अतिरिक्त और भी बहुत सारे कोर्सेज चलाए जा रहे है जिनमें अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा के प्रधान श्री देवेंद्र कुमार गुप्ता जी द्वारा बहुत सारी मेरिट आधारित स्कॉलरशिप का प्रावधान किया गया है जैसे कि बारहवीं कक्षा में 80% या उससे अधिक पर केवल 5000 रुपए वार्षिक फीस, 75 से 80% पर 20% स्कॉलरशिप, 70 से 75% पर 15% स्कॉलरशिप तथा 60 से 70% पर 10% स्कॉलरशिप का प्रावधान है। एडमिशन प्रक्रिया रविवार को भी जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *