नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया “नशा—जीवन का विनाशक, मुक्ति—जीवन का उद्धारक” संदेश

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में डायरेक्टर हायर एजुकेशन (हरियाणा )के निर्देश के अनुसार एंटी ड्रग्स इकाई द्वारा नशा मुक्त जाकरुक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से “नशा—जीवन का विनाशक, मुक्ति—जीवन का उद्धारक” का संदेश दिया गया | महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डॉक्टर नरेंद्र कुमार ने कहा कि नशा मुक्ति केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी है।

हर व्यक्ति को इसके प्रति जागरूक रहकर अपने और समाज के उज्ज्वल भविष्य के लिए योगदान देना चाहिए। उन्होंने बताया कि नशा आज की युवा पीढ़ी के सामने एक गंभीर सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी समस्या बन चुकी है। इससे व्यक्ति का शारीरिक, मानसिक और सामाजिक जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है और इसी समस्या की गंभीरता को समझते हुए विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, सामाजिक संगठनों और सरकार द्वारा समय-समय पर नशा मुक्ति अभियान चलाए जाते हैं।
कार्यक्रम में शामिल लगभग बीस विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक, बैनर आदि के माध्यम से लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक और नशे की लत छोड़ने के लिए प्रेरित किया | सम्पूर्ण कार्यक्रम संयोजक डॉ योगेश शर्मा व सह-संयोजिका डॉ सारिका सैनी की देख-रेख में संपन्न हुआ।