कोतवाली गंगनहर पुलिस तथा एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की टीम द्वारा सत्यम होटल में चल रहे देह व्यापार के काले धंधे पर छापेमारी कर 3 युवतियों समेत 6 को किया गिरफ्तार

Posted by: | Posted on: 2 weeks ago

रुड़की शहर के होटलों में लगातार मिल रही अवैध देह व्यापार की सूचना पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार महोदय के निर्देशन पर दिनांक 23-06-2025 को कोतवाली गंगनहर पुलिस तथा एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल हरिद्वार द्वारा आजाद नगर चौक स्थित सत्यम पैलेस होटल में छापेमारी के दौरान पुलिस द्वारा 03 महिला और 2 पुरुष तथा संचालक सहित जिस्म फ़िरोशी में लिप्त कुल 06 को गिरफ़्तार किया गया।


मौके से पकड़े गये 1- अफजाल पुत्र जाहिद निवासी माखियली खुर्द कोतवाली लक्सर,2- मोहसिन पुत्र इब्राहिम निवासी माखियली खुर्द लक्सर,3- मैनेजर सचिन पुत्र राम सिंह निवासी पठानपुरा मलकपुर चुंगी कोतवाली सिविल लाइन रुड़की को गिरफ्तार किया इसके साथ ही तीन युवतियों को भी मौके से पकड़ा है। जबकि पुलिस द्वारा संचालक सूरज गुप्ता पुत्र सत्य प्रकाश निवासी नगर निगम थाना कोतवाली रुड़की एवं निशांत राणा निवासी रुड़की जिनका संपर्क ब्रोकर ऊषा राव उर्फ संजना पत्नी दलजीत तथा दलजीत व नीरज शर्मा के साथ एक राय होकर जिस्म फरोशी का धंधा उक्त सत्यम पैलेस में चला रहे थे समस्त अभियुक्त गण के विरुद्ध कोतवाली गंगनहर पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 273/2025 धारा 3/4/5 अनैतिक देव व्यापार अधिनियम में पंजीकृत किया गया

मुख्य सरगना ऊषा राव उर्फ संजना एवं नीरज शर्मा रुड़की क्षेत्र में देह व्यापार के धंधे में पूर्व में भी थाना गंगनहर से जेल जा चुके हैं। पुलिस द्वारा मौके से आरोपियों से अनापत्ति सामग्री तथा मोबाइल फ़ोन भी बरामद किए है।जबकि संचालक सूरज पुत्र सत्यप्रकाश गुप्ता मौके से फरार हो गया व सत्यप्रकाश का पार्टनर निशांत मौके पर नहीं मिला। गिरफ्तार अभियुक्त गण के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही जारी है


गिरफ्तार अभियुक्तगण

  • अफजाल पुत्र जाहिद निवासी माखियली खुर्द कोतवाली लक्सर,
  • मोहसिन पुत्र इब्राहिम निवासी माखियली खुर्द लक्सर,
  • मैनेजर सचिन पुत्र राम सिंह निवासी पठानपुरा मलकपुर चुंगी कोतवाली सिविल लाइन रुड़की
    फरार शुदा अभियुक्तगण
  • सूरज गुप्ता पुत्र सत्य प्रकाश निवासी नगर निगम थाना कोतवाली रुड़की
  • निशांत राना
  • नीरज शर्मा पुत्र वीरेश पाल निवासी नन्हेड़ा गुर्जर रामपुर मनिहारान सहारनपुर
  • दलजीत पुत्र राजेंद्र निवासी बलदेव नगर अंबाला हरियाणा
  • संजना उर्फ उषा राव पत्नी दलजीत
    अपराधिक इतिहास
    मु0अ0सं0 307/2020 धारा अनैतिक देह व्यापार अधिनियम बनाम नीरज शर्मा दलजीत संजना उर्फ उषा राव
    पुलिस टीम कोतवाली गंगनहर
    आरके सकलानी प्रभारी निरीक्षक
    हेड कांस्टेबल दुर्गा प्रसाद
    कांस्टेबल अमित सोलंकी
    AHTU टीम
    उप निरीक्षक राखी रावत,
    एएसआई देवेन्द्र कुमार,
    हैड कांस्टेबल राकेश कुमार,
    महिला हैड कांस्टेबल बीना
    हेड कांस्टेबल राकेश
    कांस्टेबल मुकेश कुमार कांस्टेबल जयराज भंडारी
    चालक दीपक चन्द




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *