फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )|एस.जी.एम नगर स्थित वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में दिनांक से तक अध्यापको के लिए कार्यशालाओ का आयोजन किया गया | छात्रों में अधिक गुणों के विकास हेतू ‘क्लास मैनेजमेंट’ विषय पर ‘मोनिका सरदना’ ने बड़े ही महत्वपूर्ण मुद्दों पर निर्देश दिए | विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से विषय की पुष्टि की गई | एक कार्येशाला जिसका विषय (beyond chalk and talk) था तथा इसका नेतृत्व ‘ स्वागता चक्रवर्ती’ ने किया जिसमे बच्चों के उम्र के अनुसार कक्षा का आयोजन कैसा होना चाहिए | विभिन्न गतिविधियों के द्वारा छात्रों को विषय किस प्रकार सिखाया जाना चाहिए | बुद्धिमत्ता के प्रकारो के बारे में बताया गया तथा कक्षा में अनेक बुद्धिमत्ता वाले छात्रों को किस प्रकार सीखना है ये सभी तथ्यों को बेहद रोचक ढंग से समझाया गया |अध्यापको में आर्ट कौशलों के विकास हेतू ‘आर्ट एंड क्राफ्ट’ की एक कार्येशाला जो भी तीन दिनों तक ‘ मधुबाला’ ने किया | कार्येशाला में ‘टाई एंड डाई’ गिलास पेंटिंग, ब्लॉक पेंटिंग इत्यादि कलाओ के ज्ञान को सिखाया गया | सभी अध्यापकों ने रुचिपूर्वक हिस्सा लिया | कार्यशालाओ में स्कूल की उपप्रधानचाये ‘ जोबा गुहा’ व कोऑर्डिनेटर ‘संदीप कौर’ उपस्तिथ थे
Related Posts
बच्चो के शारीरिक एवं मानसिक विकास में सहायक खिलौने।
बच्चों वाले घर में जितने खिलौने लाए जाएं, उतने कम हैं। अगर आपके घर में भी बच्चा है, तो आपको…
वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में अलंकरण समारोह मनाया गया :-विजय लक्ष्मी
( विनोद वैष्णव ) | एस. जी. एम. नगर स्थित वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में अलंकरण समारोह मनाया गया। जिसमें मुख्यातिथि …
टैगोर पब्लिक स्कूल की छात्रा दीक्षा की एक और उपलब्धि
पलवल ( विनोद वैष्णव )|टैगोर पब्लिक स्कूल, पलवल की छात्रा दीक्षा तिवारी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए CBSE National में…