फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )|एस.जी.एम नगर स्थित वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में दिनांक से तक अध्यापको के लिए कार्यशालाओ का आयोजन किया गया | छात्रों में अधिक गुणों के विकास हेतू ‘क्लास मैनेजमेंट’ विषय पर ‘मोनिका सरदना’ ने बड़े ही महत्वपूर्ण मुद्दों पर निर्देश दिए | विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से विषय की पुष्टि की गई | एक कार्येशाला जिसका विषय (beyond chalk and talk) था तथा इसका नेतृत्व ‘ स्वागता चक्रवर्ती’ ने किया जिसमे बच्चों के उम्र के अनुसार कक्षा का आयोजन कैसा होना चाहिए | विभिन्न गतिविधियों के द्वारा छात्रों को विषय किस प्रकार सिखाया जाना चाहिए | बुद्धिमत्ता के प्रकारो के बारे में बताया गया तथा कक्षा में अनेक बुद्धिमत्ता वाले छात्रों को किस प्रकार सीखना है ये सभी तथ्यों को बेहद रोचक ढंग से समझाया गया |अध्यापको में आर्ट कौशलों के विकास हेतू ‘आर्ट एंड क्राफ्ट’ की एक कार्येशाला जो भी तीन दिनों तक ‘ मधुबाला’ ने किया | कार्येशाला में ‘टाई एंड डाई’ गिलास पेंटिंग, ब्लॉक पेंटिंग इत्यादि कलाओ के ज्ञान को सिखाया गया | सभी अध्यापकों ने रुचिपूर्वक हिस्सा लिया | कार्यशालाओ में स्कूल की उपप्रधानचाये ‘ जोबा गुहा’ व कोऑर्डिनेटर ‘संदीप कौर’ उपस्तिथ थे
Related Posts

श्री वृन्दावन धाम – “श्री गोपेश्वर महादेव” (Gopeshwar Temple )
जैसा कि आज २७ जुलाई २०२० को श्रावण सोमवार है तो बस मेरे मन में इच्छा जाएगी की मैं वृन्दावन…

किक बॉक्सिंग में हरियाणा का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों का युवा नेता अमन गोयल ने किया सम्मान
फरीदाबाद Vinod Vaishnav | स्लम बस्ती से सोना जीतने वाले ये खिलाड़ी फरीदाबाद और हरियाणा की शान हैं और आर्थिक तंगी…

प्रधानमंत्री के स्लोगन पर चले फरीदाबाद के सरकारी स्कूल के बच्चे
( विनोद वैष्णव )| भारत के प्रधान मंत्री द्वारा शुरू की गई मोहीम हम फिट तो भारत फिट को आज फरीदाबाद…