हरियाणा उच्च शिक्षा विभाग के 97 कार्यवाहक प्राचार्या सी डी सी को पदोन्नति कर के प्रिंसिपल बना दिया

Posted by: | Posted on: June 29, 2019

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव /रूबी सिंह )|हरियाणा उच्च शिक्षा विभाग के 97 कार्यवाहक प्राचार्या सी डी सी( करंट ड्यूटी चार्जेस) को पदोन्नति कर के प्रिंसिपल ,(एच ई एस -1) बना दिया ।इसी सूची में वर्तमान में राजकीय नेहरू महाविद्यालय ,फरीदाबाद में सी डी सी के पद पर कार्यरत डॉ प्रीता कौशिक को हरियाणा सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए जिले के सब से बड़े नेहरू महाविद्यालय की प्राचार्या नियुक्त किया गया है।इस से पहले भी डॉ प्रीता कौशिक की कार्यकुशलता व क्षमता को देखते हुए उन्हें जिले की उच्चतर शिक्षा अधिकारी नियुक्त किया गया है जिस के अन्तर्गत वह जिले के सभी महाविद्यालयों का अतिरिक्त संचालन व मार्गदर्शन करती है।सम्पूर्ण महाविद्यालय में डॉ प्रीता कौशिक के कार्यभार संभालने पर महाविद्यालय के स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों ने स्वागत किया और उन के आने से महाविद्यालय में खुशी की लहर है कि डॉ प्रीता कौशिक के निर्देशन में,इस अनुशासन और शिक्षा क्षेत्र में महाविद्यालय की उपलब्धियां जारी रहेगी। इस विशेष अवसर पर प्राचार्या के साथ , डॉ रामलाल , डॉ कामना हुड्डा ,डॉ नीलम दहिया , डॉ सुदेश यादव, डॉ प्रतिभा चौहान, डॉ विमल गौतम और इग्नू के आब्जर्वर डॉ मुनीश भारद्वाज विशेष रूप से मौजूद थे।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *