खोपोली के याक पब्लिक स्कूल में 25 व 26 जून को भारतीय स्काउट गाइड शिविर का आयोजन किया गया

नवी मुंबई (विनोद वैष्णव /रूबी सिंह )| खोपोली के याक पब्लिक स्कूल में 25 व 26 जून को भारतीय स्काउट गाइड शिविर का आयोजन किया गया। कैंप का शुभारंभ स्कूल की फांउडर कृष्णा यादव जी ने सभी बच्चों और शिक्षकों के साथ दीप प्रज्वलन द्वारा किया।ध्वजारोहण चेयरमैन डी.एस.यादव के द्वारा हुआ।कैंप फायर समारोह का उदघाटन स्कूल की निर्देशिका भारती यादव,प्रधानाचार्या,उप प्रधानाचार्या द्वारा किया गया। कैंप के प्रभारी बिंदिया व मीनू त्यागी के नेतृत्व में शिक्षकों एवं बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। इस अवसर पर स्काउट एवं गाइड के निरीक्षकों ने बच्चों को एक सच्चे स्काउट के गुणों से अवगत कराया। कहा कि” सच्चा स्काउट वहीं होता है जो देश समाज और विश्व की भलाई के लिए कार्य करता है ,साथ ही संयमित एवं अनुशासित जीवन जीता है”l इस कैंप में मुख्य रूप से योग,टेंट लगाना, पिरामिड, सैल्यूट करने के तरीके,रस्सी पर चढ़ना, विभिन्न प्रकार से तालियाँ बजाना आदि का प्रशिक्षण दिया गया।कैंप में प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर के लगभग 354 बच्चों ने सहभाग लिया। सभी बच्चों और शिक्षकों ने दो दिन खूब उत्साह और उल्लास के साथ अपना प्रदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *