जेसीबी इण्डिया बल्लभगढ द्वारा फरीदाबाद पुलिस को पैट्रोलिंग के लिए भेंट की गई स्कार्पियो

( विनोद वैष्णव )|  जेसीबी इण्डिया बल्लभगढ द्वारा फरीदाबाद पुलिस को पैट्रोलिंग के लिए भेंट की गई स्कार्पियो । जेसीबी इण्डिया द्वारा फरीदाबाद पुलिस को थाना एसएचओ सेक्टर 58 एरिया मे पैट्रोलिंग के लिये दी गई स्कार्पीयो को  पुलिस आयुक्त श्री अमिताभ सिंह ढिल्लों भा.पु.से, ने पुलिस आयुक्त कार्यालय सै0 21 सी से थाना सेक्टर 58 एरिया के लिए रवाना किया गया।
स्मार्ट पुलिसिंग के अन्तर्गत चलाये गये अभियान ’’आपकी सुरक्षा आपके साथ’’ के तहत पुलिस पब्लिक पार्टनरशिप कार्यक्रम के अनुसार पुलिस आयुक्त महोदय और जेसीबी इण्डिया हेड कार्पोरेट कम्युनिकेशन जसमीत
ने सेक्टर 58 एरिया मे पेट्रोलिंग के लिए दी गई कार को रवाना किया। जसमीत ने कहा कि अक्सर देखने आता है कि पुलिस के पास वाहनो की कमी रहती है जिसकी वजह से कानून व्यवस्था व अपराध नियंत्रण मे पुलिस को भारी समस्या का सामना करना पडता हैं। इस समस्या को देखते हुए हमारी कंपनी ने फरीदाबाद पुलिस को एक स्कार्पियो गाडी भेंट करने का फैसला किया।
पुलिस आयुक्त महोदय  अमिताभ सिंह ढिल्लों ने कहा कि आपकी सुरक्षा आपके साथ, पुलिस पब्लिक पार्टनरशिप, जनता की भागीदारी के तहत फरीदाबाद के प्रमुख लोगों ने पुलिस का साथ देते हुए सराहनीय कार्य किया है।आज जे सी बी इण्डिया की तरफ से एसएचओ एनआईटी के लिए एक स्कार्पीयो भेंट की गई है हम आप सभी का धन्यवाद करते है। अभी तक इस कार्यक्रम के तहत 26 कारे जैसे इर्टीगा, स्कार्पीयो व बुलेरो इत्यादि गाडी फरीदाबाद पुलिस को मिल चुकी है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में डीसीपी मुख्यालय  विक्रम कपूर, डीसीपी एनआईटी निकीता गहलोत, एसएचओ सेक्टर 58 नरेन्द्र व जेसीबी इण्डिया की तरफ से  जसमीत प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *