दिल्ली में आयोजित इंटरनेशनल किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में आदित्य हुड्डा ने 2 गोल्ड मेडल जीतकर जिले और देश का नाम रोशन किया
Posted by: admin | Posted on: 5 months ago
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : आदित्य हुड्डा सुपुत्र अमित हुडा पौत्र जसबीर सिंह हुड्डा निवासी सेक्टर 9 फरीदाबाद मूल रूप से गांव किलोई रोहतक के रहने वाले बेटे ने दिल्ली में आयोजित एक से पांच फरवरी 2025 5 दिवसीय इंटरनेशनल किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता के अलग-अलग इवेंट में किक लाइट और लाइट कॉन्टैक्ट में 2 गोल्ड मेडल जीतकर जिले का और देश का और अपने परिवार वालों का नाम रोशन किया।
आदित्य फरीदाबाद के चैतन्य टेक्नो स्कूल सेक्टर 75 में पढ़ता है और शाम को ड्रैगन मार्शल आर्ट अकादमी में कोच संतोष थापा और दिव्या शर्मा की अगवाई में 5 से 8:30 बजे तक ट्रेनिंग करता है आदित्य हर रोज 5 से 6 घंटे की कड़ी प्रैक्टिस करता है आदित्य पहले भी जिले स्तरीय,राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कई गोल्ड मेडल जीत चुका है बेटे के जुनून और कठोर मेहनत की सफलता से हुडा परिवार में खुशी की लहर है परिवार वालों ने इस जीत का श्रेय कोच संतोष थापा और दिव्या शर्मा को दिया है।