एनवीएन स्कूल Bhiduki में ब्रिटेन के 42 छात्र छात्राओं के समूह का होगा आगमन

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : अंतरराष्ट्रीय छात्र विनिमय कार्यक्रम के तहत ब्रिटेन से आए हुए 42 बच्चे कल शुक्रवार 7 फरवरी को एनवीएन स्कूल Bhiduki में आएंगे। विभिन्न कोर्सेज में अंडर ग्रेजुएट और ग्रेजुएशन कर रहे यह ब्रिटेन छात्र पहले NVN स्कूल के बच्चों के साथ मुलाकात करेंगे और एक दूसरे देश की संस्कृति, रहन-सहन, खान पान और शिक्षा व्यवस्था के बारे में बातचीत करेंगे।

मानव रचना यूनिवर्सिटी के तत्वाधान के तहत चलाए जा रहे इस कार्यक्रम में यह बच्चे NVN स्कूल की विजिट के बाद गांव Bhiduki में पंचायत घर भी जाएंगे, साथ ही वह कुछ गांव की गतिविधियों को स्वयं अपनी नजरों से देखेंगे। एक फार्म हाउस पर जाकर यहां की खेती का खुद अंदाज़ लगाएंगे कि कैसे यहां का कृषक फसलों की खेती करते हैं। ब्रिटेन के बच्चों का यह दल गांव में रोज मर्रा की गतिविधियों जैसे Pottery, Carpentary आदि के बारे में समुचित जानकारी पता करेंगे।

फिर वापस एनवीएन स्कूल में आकर यहां के बच्चों और शिक्षकों के साथ बैठकर अपने अनुभवों को साझा करेंगे। यह निश्चित ही पलवल जिले के लिए और विशेष कर एन वी एन के लिए हर्ष का विषय है कि इसी तरह का एक डेलिगेशन पिछले साल भी इसी स्कूल की यात्रा पर आया था। उन्होंने इंग्लैंड जाकर NVN स्कूल की और इस गांव की अपनी रिपोर्ट में बहुत तारीफ की जिसके बाद मानव रचना यूनिवर्सिटी ने यह फैसला किया कि इस वर्ष भी ब्रिटेन से आने वाले छात्रों का समूह NVN स्कूल में ही दौरा करेगा।

वार्ड नंबर 4 से भाजपा पार्टी के संभावित प्रबल दावेदार मधु रवि सोनी से खास बातचीत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *