फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय, फरीदाबाद में वाईआरसी, एनएसएस एवं एनसीसी इकाइयों द्वारा बीके हॉस्पिटल एवं डिवाइन चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से एक दिवसीय रक्तदान शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना जगाना और ‘रक्तदान जीवनदान है’ का संदेश जन-जन तक पहुँचाना रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार ने रक्तदान के महत्व व लाभों पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को नियमित रूप से रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।
शिविर में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों एवं अध्यापकों ने स्वेच्छा से लगभग 100 यूनिट रक्तदान किया। बीके हॉस्पिटल और डिवाइन चैरिटेबल ट्रस्ट की मेडिकल टीम ने पूरे शिविर का संचालन किया। महाविद्यालय की विभिन्न इकाइयों के प्रभारीगण में शामिल वाईआरसी बॉयज काउंसलर डॉ. अमित शर्मा, वाईआरसी गर्ल्स काउंसलर ओमिता जौहर, एनएसएस बॉयज कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जितेंद्र धुल्ल, गर्ल्स यूनिट से कविता शर्मा, एनसीसी बॉयज सीटीओ नेत्रपाल सैन, गर्ल्स यूनिट से डॉ. रश्मि रतूरी आदि के सहयोग से यह रक्तदान कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ |