फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय के छात्रों ने पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय पीजी कॉलेज में आयोजित पर्यावरण जागरूकता प्रतियोगिता में कई पुरुस्कार अपने नाम किये | यह प्रतियोगिता डायरेक्टोरेट जनरल हरियाणा हायर एजुकेशन विभाग (डी.जी.एच.ई) द्वारा प्रायोजित रही जिसमें विजेताओं को नकद राशि व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया | इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर जिला फरीदाबाद से ही राज्य के कैबिनेट मंत्री श्री पीयूष गोयल जी ने विजेता छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए। पोस्टर मेकिंग में यती चौधरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और उसे पुरस्कार स्वरुप ₹3000- देकर सम्मानित किया गया | वेस्ट पेपर से उपयोगी सामग्री निर्माण श्रेणी में जिया को द्वितीय पुरस्कार (₹2000/-) प्राप्त हुआ | वहीं रंगोली में आयुष त्रिवेदी ने तृतीय (₹1000/-) स्थान हासिल किया | इसके साथ ही क्विज प्रतियोगिता टीम के अनीश, तनीषा और श्रुति ने भी तृतीय स्थान (₹1000/-) प्राप्त किया।
डीएवी महाविद्यालय प्राचार्य डॉ नरेंद्र कुमार ने विजेता छात्र छात्राओं को बधाई दी और पर्यावरण से संबंधित जागरूकता की आवश्यकता पर बल दिया। प्राचार्य महोदय ने विजेताओं को अपने दैनिक जीवन में पर्यावरण को लेकर सर्वोच्च प्राथमिकता देने का संदेश दिया। प्राचार्य ने टीम संयोजक व पर्यावरण विभाग के प्रवक्ता डॉ नीरज सिंह तथा उनके सहयोगी अर्थशास्त्र विभाग से नेत्रपाल सैन और कंप्यूटर विभाग की कविता को संबंधित तैयारी कराने तथा प्रतिभागियों की उपलब्धि को लेकर सराहना की।