जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद ने सदर थाने में पौधारोपण किया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : सामाजिक संस्था जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद के सौजन्य से बल्लभगढ़ सदर थाना में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सदर थाना प्रभारी नवीन पाराशर ने इस अवसर पर कहां की पौधों के बगैर हमारा जीवन अधूरा है। वृक्ष ही जीवन है। हमें पौधे लगाने के साथ-साथ उनकी परवरिश करना भी बेहद जरूरी है। अपने जन्मदिवस पर हर किसी को पौधा लगाना चाहिए। संस्था के अध्यक्ष संत सिंह हुड्डा ने इस अवसर पर कहा कि पौधे धरती का आभूषण है।

पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण करना एवं उनकी देखभाल करना बहुत जरूरी है। संस्था के महासचिव सुभाष गहलोत ने इस अवसर पर कहा कि संस्था ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पौधरोपण कार्यक्रम का अभियान चलाया हुआ है । कार्यक्रम में संस्था की टीम ने सदर थाना प्रभारी नवीन पाराशर को एक पौधा भेंटकर उनका स्वागत व अभिनंदन किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से चंपा, चांदनी ,गुड़हल, गुलाब, नाग चंपा, कनेर,पिलखन के पौधे रोपे गए ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से थाना प्रभारी नवीन पाराशर स्टाफ सहित व संस्था के अध्यक्ष संत सिंह हुड्डा, उपाध्यक्ष ओम दत्त शर्मा, महासचिव सुभाष गहलोत, मुख्य सचिव सुनील शास्त्री , वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉक्टर प्रवेश लांबा, सचिव देवी चरण वैष्णव ,राजेंद्र शर्मा, राजेश कौशिक विशेष रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *