बल्लबगढ़(विनोद वैष्णव /दीपक शर्मा )विधायक मूलचंद शर्मा ने बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वार्ड न- 35 के सेक्टर – 3 में 2.5 करोड़ की लागत से 4 पार्को में विकास कार्यो का बुजुर्ग के हाथ से नारियल फ़ुडवाकर शिलान्यास किया जिसके अंतर्गत इन पार्को में घूमने के लिए फुटपाथ,चारदीवारी,कैनोपी,ओपन जिम, तथा एल. इ . डी लाइट लगवाई जाएँगी| उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा की विकास के मामले में बल्लबगढ़ विधानसभा अग्रणी स्थान पर है समूचे विधान सभा क्षेत्र में विकास कार्य बिना किसी भेदभाव के सामान रूपसे करवाए गए है सेक्टर – 3 के विशिष्ट व्यक्तियों ने विधायक का फूल मालाओं से स्वागत किया इस अवसर पर वार्ड न- 35 के पार्षद कपिल डागर,रमेश भारद्धाज,जगबीर मालिक,राहुल राठी,धर्मवीर प्रधान,मुकेश पाठक,वीरचंद गुप्ता मुख्य रूपसे उपस्थित थे |
विधायक मूलचंद शर्मा ने बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर – 3 में 2.5 करोड़ की लागत से 4 पार्को में विकास कार्यो का बुजुर्ग के हाथ से नारियल फ़ुडवाकर शिलान्यास किया
