जिला जेल जीन्द में 11वे अंतराश्ट्रीय योग दिवस पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-कम-सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जीन्द एंव आयुश विभाग जीन्द के माध्यम से योग षिविर का आयोजन किया गया :-दीपक शर्मा अधीक्षक

0
WhatsApp Image 2025-06-21 at 7.36.13 AM

जीन्द(विंनोद वैष्णव ) | जिला जेल जीन्द में 11वे अंतराश्ट्रीय योग दिवस पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-कम-सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जीन्द एंव आयुश विभाग जीन्द के माध्यम से योग षिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जेल स्टॉफ एंव बन्दियों द्वारा बढ-चढकर भाग लिया गया। उक्त योग षिविर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अमित सिहाग मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुये। बलराज योग सहायक, श्रीमति बबीता, योग सहायक एंव सुनीता, योग सहायक द्वारा महिला एंव पुरुश बन्दियों एंव जेल स्टॉफ को उनके स्वास्थ्य पर योगिक अभ्यासों के सार के बारे मे अच्छी-2 जानकारियॉ दी गई तथा अनेक प्रकार के योगासन, प्रणायाम एंव मैडिटेषन करवाया गया |


इस अवसर पर दीपक शर्मा अधीक्षक जेल द्वारा 11वे अंतराश्ट्रीय योग दिवस पर मुख्य अतिथि अमित सिहाग, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, जीन्द का हार्दिक अभिनन्दन किया गया तथा जेल में बन्द बन्दियों एंव जेल स्टॉफ को योग करवाने आये बलराज, योग सहायक, बबीता, योग सहायक एंव सुनीता, योग सहायक, जिला आयुर्वेद अधिकारी एंव माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-कम-सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जीन्द का आभार प्रगट किया गया। इस अवसर पर उन्होने बताया कि योग, दैनिक जीवन में प्रत्येक व्यक्ति के लिए लाभप्रद होते है तथा बिमारियों से दूर रखते है तथा इस प्रकार के आयोजन अंतराश्ट्रीय योग दिवस के अतिरिक्त भी समय-2 पर करवाये जाते रहेगें ताकि जेल में बन्द बन्दियों को मानसिक तनाव से दूर रखा जा सके। निरन्तर योग व ध्यान करने से मनुश्य स्वस्थ रहता है तथा उसका षारीरिक व मानसिक विकास होता है जो सभी के लिए अति आवष्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *