जिला फरीदाबाद के गांव गोठड़ा मोहबताबाद के 26 वर्षीय युवक पवन भड़ाना ने UPSC की परीक्षा में 201 रैंक लेकर किया नाम रोशन

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : फरीदाबाद जिले के गांव गोठड़ा मोहबताबाद निवासी पवन भड़ाना ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा में 201वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। 26 वर्षीय पवन की इस उपलब्धि से गांव में खुशी की लहर है। पवन के पिता एक किसान और मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। पवन की दो बहनें हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद पवन ने कड़ी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया।
गांव के सरपंच का बयान :
गांव के सरपंच जस्सी उर्फ जसवीर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि गांव गोठड़ा मोहबताबाद के लिए यह बेहद गर्व का पल है। पवन भड़ाना की UPSC में 201वीं रैंक हासिल करना हम सभी के लिए प्रेरणा है। वह बचपन से ही मेहनती, अनुशासित और विनम्र स्वभाव का रहा है। सीमित संसाधनों में रहकर उसने जो मुकाम पाया है, वह हमारे गांव के युवाओं के लिए एक मिसाल है। उसकी यह सफलता साबित करती है कि प्रतिभा और संकल्प किसी सुविधा की मोहताज नहीं होते। उसकी सफलता से न सिर्फ हमारा गांव, बल्कि पूरा फरीदाबाद गर्वित है।
पूर्व सरपंच उम्मीदवार की प्रतिक्रिया :
पावटा गांव से पूर्व सरपंच पद के उम्मीदवार बिजेंद्र फौजी ने भी पवन को बधाई देते हुए कहा कि पवन जैसे युवा गांव के लिए प्रेरणा हैं। ऐसे बेटे समाज में उम्मीद की किरण बनते हैं। पवन भड़ाना की सफलता पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। उसने यह साबित कर दिया कि मेहनत और जुनून से किसी भी लक्ष्य को पाया जा सकता है। उसकी यह उपलब्धि गांव के युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा देगी। हम उसे दिल से बधाई देते हैं।
पवन की पहली पसंद – CAPF (Delhi Cadre) :
फोन पर बातचीत के दौरान पवन भड़ाना ने बताया कि वह Central Armed Police Forces (CAPF) में Delhi Cadre को अपनी पहली पसंद मानते हैं ताकि वे देश की राजधानी में कानून व्यवस्था व आंतरिक सुरक्षा के क्षेत्र में योगदान दे सकें।
गांव में जश्न का माहौल :
पवन की इस सफलता से गांव में जश्न जैसा माहौल है। लोग मिठाइयाँ बाँटकर और ढोल-नगाड़ों के साथ अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं।