कांग्रेस प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना के समर्थन में नीरज शर्मा ने कल डबुआ कॉलोनी में रोड शो किया

0
WhatsApp Image 2019-05-10 at 17.30.51

फरीदाबाद (दीपक शर्मा ) | कांग्रेस प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना के समर्थन में एनआईटी 86 में नीरज शर्मा ने जनसंपर्क अभियान को तेज गति देते हुए कल डबुआ कॉलोनी में रोड शो किया और इसी कड़ी में शाम को 60 फुट रोड स्थित रायल वाटिका में चुनावी कार्यालय में संजय कॉलोनी और पर्वतीय कॉलोनी के कार्यकर्ताओं की बैठक ली। जनसंपर्क अभियान के दौरान नीरज शर्मा ने अवतार भडाना द्वारा पूर्व में किए हुए विकास कार्यों को याद कराया और कहा कि फरीदाबाद का विकास कार्य सही मायनों में अवतार सिंह भड़ाना के कार्यकाल में ही हुआ है। उन्होनें कहा कि आज फरीदाबाद विश्व में प्रदूषण के मामले में चौथे स्थान पर है इससे भाजपा सरकार की कथनी और करनी में साफ अंतर दिखाई देता है। ऐसे में कांग्रेस के अवतार भड़ाना ही एकमात्र विकल्प है। उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा आम गरीब, किसान, मजदूर, छोटा, व्यापारी वर्ग, महिलाओं एवं युवाओं की आवाज को बुलंद तरीके से उठाया है तथा सत्ता में रहते हुए इन सभी वर्गाे के लाभार्थ कार्य किए है और विकास ही उनका पहला मुख्य लक्ष्य है। यही कारण है कि आज फरीदाबाद में जितने भी विकास कार्य दिख रहे है, वह सभी उनके सांसद काल की ही देन है क्योंकि इनमें बदरपुर फ्लाईओवर, सिक्स लेन हाईवे, बाईपास, मेडिकल कालेज, फरीदाबाद से गुडग़ांव, बल्लभगढ़ से सोहना रोड, आईएमटी के अलावा पानी की रेनीवेल योजना व मेट्रो परियोजना सहित हजारों करोड़ रुपये के ऐसे अनेकों विकास कार्य है, जो लोगों को खुली आंखों से दिखते है, जबकि भाजपा राज में ऐसा कोई एक कार्य पूरा नहीं हुआ, जो मौजूदा केंद्रीय राज्यमंत्री के द्वारा शिलान्यास व उद्घाटन किया गया हो। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि फरीदाबाद में सुशासन और विकास के लिए फिर से एक बार कांग्रेस को चुने क्योंकि कांग्रेस पार्टी ही सभी को साथ लेकर फरीदाबाद के खोये ही स्वरुप को लौटा सकती है। इस अवसर पर सुरेश दहिया, प्रवीण शर्मा, तुलाराम शास्त्री, धर्मवीर मलिक, सुरेंद्र अहलावत, जीतू कौशिक, केशव गौड़, संदीप, सतपाल शर्मा, रविन्द्र चौधरी, दीपक शर्मा, छत्तरपाल दिवाकर, ओमप्रकाश, संदीप, टीटू, गोल्डी, मनीष, दीपक नंबरदार, सुल्ली चंदीला, बाबू, अंकुश, विशाल बेनीवाल, रोहित, मोनू, गौरव जुनेजा, जयसिंह , मनोज भाटी,राजीव चौहान, वरुण पंडित, बलजीत डागर, हैप्पी, आबिद खान, सुदेश सक्सेना, रोनी, मेहर सिंह, सुरेंद्र अहलावत, सुरेंद्र सिंह दहिया, मदन शर्मा, तुला राम शास्त्री, कन्हैया लाल वकील, प्रिंस कंबोज, मोनू, धर्मपाल मलिक, मनोज अरोड़ा,दीपक पाराशर, नवीन सिंह, तेबहादुर सिंह, त्रिभुवन सिंह, पंकज शर्मा, शेर बहादुर,कपिल डावर, संदीप शर्मा, शमीम अहमद, विष्णु शर्मा, संतोष कौशिक, राजपाल शर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *