शिक्षक दिवस के अवसर पर डी.सी. मॉडल स्कूल में शिक्षकों को किया गया सम्मानित

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : डी.सी. मॉडल विद्यालय के प्रांगण में दिनांक 5 सितंबर 2022 को शिक्षक दिवस विशेष उमंग, उत्साह व जोश के साथ मनाया गया। इस अवसर में चीफ गेस्ट के रूप में ‘डॉ. विश्वरूप रॉय चौधरी ’, लघु उद्योग भारती के राष्ट्रिय कार्यकारिणी के सदस्य अरुण बजाज ,योगेश अग्रवाल ,महापौर सुमन बाला , समाज सेवी रेखा अदलखा और डॉ. मोतीलाल गुप्ता उपस्थित रहे रहें। शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर अध्यक्ष ने शिक्षक वृंद को उनके कुशल कार्य प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया | फरीदाबाद के विभिन्न विद्यालयों से आये हुए प्रधानाचार्यों को भी सम्मानित किया गया | इस अवसर पर समाज के लिए अनेक संस्थाओ के पराया को नही सराहा गया |

विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. ज्योति गुप्ता ने भी राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला साथ ही महान विभूति शिक्षाविद् सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णनन का स्मरण करके अपने अमूल्य वचनों द्वारा प्रातः कालीन सभा को संबोधित किया।

इस पावन अवसर पर शिक्षकों व विद्यार्थियों ने हृदयस्पर्शी, मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम व धमाकेदार डांस प्रस्तुति से दर्शकदीर्घा का मन मोह लिया। सभी ने शिक्षकों द्वारा किए गए अथक परिश्रम व स्वस्थ समाज के निर्माण हेतु किए गए उनके प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की व सभी शिक्षकों को भेंट स्वरूप स्मृति चिह्न प्रदान कर तथा राष्ट्रीयगान की स्वरलहरियों के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *