फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों के जीवन को आकार देने और शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए भारत में हर साल शिक्षक दिवस 5 सितंबर को मनाया जाता है। हर साल की तरह इस साल भी लिंग्याज विद्यापीठ (डीम्ड-टु-बी यूनिवर्सिटी) में बड़े ही उत्साह के साथ शिक्षक दिवस को मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत लैम्प लाइटिंग व गुरू वंदना के साथ हुई।
इस अवसर पर छात्रों की ओर से टीचर्स के लिए विभिन्न प्रकार के मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए गए। छात्रों ने अपनी प्लूट परफॉर्मेंस व डांस परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया। इतना ही नहीं इंटरनेशनल छात्र ने अपने गुरूओं का आभार एक खास कविता के जरिए किया। मि. पॉजिटिव रे ऑफ होप, मि. इनोसेंट, मि. जॉली एंड फैलो, मिस. डायनामिक, मिस. मिलियन डॉलर स्माइल, मिस. डिवाइन ब्यूटि, मिस. वॉकिंग विकिपिडिया, मि. स्वीट एंड सोर, मि. शाय, मिस. चुलबुली, मिस. क्यूटिपाय, मि. 10 ऑन 10 जैसी टाइल रखे गए। इस अवसर पर लिंग्याज ग्रुप के चेयरमैन डा. पिचेश्वर गड्डे, प्रो वाइस चांसलर प्रो. (डा.) जी.जी. शास्त्री व रजिस्ट्रार प्रेम कुमार सालवान खास तौर पर मौजूद रहे। इस दौरान डा. शास्त्री ने वहां उपस्थित सभी शिक्षकों की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने मौजूद सभी शिक्षकगणों को संबोधित करते हुए कहां कि हमारे जीवन में शिक्षक की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है। एक शिक्षक बच्चे को सफल और बेहतर इंसान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।