डीएवी सेंटेनरी कॉलेज की टीम इमा ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक में आयोजित इंटर जोनल यूथ फेस्ट में कुल पंद्रह पुरस्कार जीते। बीएजेएमसी तृतीय वर्ष के छात्र दर्शन ने ताजेमारो किरदार के लिए हिंदी वन एक्ट प्ले श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब हासिल किया। कॉलेज ने रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार, एकल नृत्य महिला, हरियाणवी समूह नृत्य, संस्कृत श्लोक और हिंदी नाटक में द्वितीय पुरस्कार के साथ भजन/गज़ल, क़व्वाली, हिंदी कविता, पंजाबी कविता, हरियाणवी कविता, पेंटिंग, शास्त्रीय नृत्य, फोटोग्राफी, और पश्चिमी वाद्ययंत्र श्रेणी में तृतीय पुरस्कार जीते।
महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डाॅ. अर्चना भाटिया ने सभी विजेताओं, प्रतिभागियों और शिक्षकों को बधाई दी जिनके अथक प्रयासों और समर्पण ने इसे बड़ी सफलता दिलाई। डॉ. भाटिया ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि युवा महोत्सव में कॉलेज के प्रदर्शन में साल-दर-साल बढ़ोतरी आप सभी छात्रों और शिक्षकों की मेहनत को प्रमाणित करती है | हमें अपनी उपलब्धियों को और आगे लेकर जाना है और इसके लिए महाविद्यालय प्रबंधन आगे भी आपकी मदद करता रहेगा | इस अवसर पर इमा कोऑर्डिनेटर डॉ. जीतेन्द्र ढुल, इमा डिप्टी डीन आरती कुमारी के साथ इमा टीम के अन्य सदस्य शामिल रहे जिन्होंने छात्रों की कला को निखारने में अपनी जिम्मेदारियों का पूर्ण निर्वहन किया |