( विनोद वैष्णव )| JEE Mains की परीक्षा में शानदार प्रदर्षन के बाद आज घोशित सी.बी.एस.ई. बारहवीं के परीक्षा परिणामों में 28 छात्रों ने ंएग्रिगेट 90 प्रतिषत से अधिक अंक लेकर अपने ही स्कूल के पिछले रिकाॅर्ड को तोड़ दिया।नाॅन-मेडिकल स्ट्रीम में सचिन गुप्ता 96.6 प्रतिषत अंक लेकर जिले में दूसरे स्थान पर रहे।मैडीकल स्ट्रीम की पारुल और हिमांषी 94 प्रतिषत अंक, काॅमर्स स्ट्रीम में तरुण 94.8 प्रतिषत अंक, सुजाता राजपूत ने 93 प्रतिषत अंक लेकर आर्टस संकाय मे ंटाॅप किया। इकनाॅमिक्स में तरुण ने 100 अंक तथा गरिमा राजपूत ने पाॅलिटीकल साईंस में 100 अंक प्राप्तकिए।
टैगोर के 28 छात्रोंका 90 प्रतिशत से अधिकअंक लेकर सी.बी.एस.ई. बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्षन
