सी.बी.एस.ई. के बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में बालाजी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने किया शानदार प्रदर्शन

Posted by: | Posted on: May 27, 2018

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ): बालाजी पब्लिक स्कूल का सी.बी.एस.ई. का कक्षा बारहवीं का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। नई ऊँचाईयों को छूने की पर�परा को कायम रखते हुए इस वर्ष भी बालाजी स्कूल के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। परीक्षा में विद्यार्थियों के बेहतरीन प्रदर्शन पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए विद्यालय के प्रबन्धक श्री राजेन्द्र सिंह तथा प्रधानाचार्य डा. राजकिशोर सिंह नेगी ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह परीक्षा परिणाम विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की संयुक्त मेहनत व अभिभावकों के सकारात्मक सहयोग का नतीज़ा है। विद्यालय के 13 विद्यार्थियों रवीना शर्मा (साईंस), आयूष सिंघल (साईंस), प्रियंका (साईंस), दीपक कुमार (साईंस), नेहा रावत (कॉमर्स), विजय कुमार (साईंस), नेहा सैनी (साईंस), आशीष कुमार (कॉमर्स), वर्षा यादव (साईंस), मेनका डागर (कॉमर्स), ओमप्रकाश व्यास (साईंस), नवीन कुमार (साईंस), रितिक शर्मा (साईंस) ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन किया।साईंस स्ट्रीम में विद्यालय कीछात्रा रवीना शर्मा ने 86.60 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। रवीना शर्मा ने हिन्दी में 93, अंग्रेजी 92, फिजिक्स में 89 व फिजिकल एजूकेशन में 82 अंक प्राप्त किए। आयूष सिंघल ने 86.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आयूष ने केमिस्ट्री में 95, इन्फो. प्रेक्टिसिज़ में 91, फिजिक्स में 87 व अंग्रेजी में 80 अंक प्रात किए। प्रियंका ने 85.60 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रियंका ने फिजिक्स में 91, हिन्दी में 88, केमिस्ट्री में 84, फिजिकल एजूकेशन में 84, बॉयोलोजी में 81 अंक प्राप्त किए। इसके अलावा दीपक कुमार ने 84.60 प्रतिशत, विजय कुमार ने 84 प्रतिशत, नेहा सैनी ने 83 प्रतिशत, वर्षा यादव 81.40 प्रतिशत अंक, ओमप्रकाश व्यास 80.80 प्रतिशत, नवीन कुमार ने 80.60 प्रतिशत व रितिक शर्मा ने 80.20 अंक प्राप्त कर उल्लेखनीय सफलता हासिल की। वहीं कॉमर्स स्ट्रीम में विद्यालय की छात्रा नेहा रावत ने 84.40 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। नेहा रावत ने बिजनेस स्टडीज में 92, इकोनोमिक्स में 86, एकाउंटेंसी में 84, अंग्रेजी में 83 अंक प्राप्त किए। आशीष कुमार ने 82 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आशीष कुमार ने इन्फो. प्रेक्टिसिज़ में 91, बिजनेस स्टडीज में 85, फिजिकल एजुकेशन में 84 अंक प्राप्त किये। वहीं मेनका डागर ने 81 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेनका डागर ने बिजनेस स्टडीज में 90, हिन्दी में 81 व फिजिकल एजुकेशन में 81 अंक हासिल किए।विद्यालय के 26 विद्यार्थियों ने एग्रीगेट में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। जबकि 90 प्रतिशत से अधिक 14, 85 प्रतिशत से अधिक 34, 80 प्रतिशत से अधिक 73 व 70 प्रतिशत से अधिक 148 विषयवार विद्यार्थियों ने अंक प्राप्त किए।विषयवार अंग्रेजी में 18, फिजिक्स में 20, कैमिस्ट्री में 15, बायोलॉजी में 2, हिन्दी में 17, बिजनेस स्टडीज में 6, एकाउंटेंसी में 4, होम साईंस में 12, फिजिकल एजूकेशन में 37, इन्फो प्रक्टिसिज़ में 6, इकोनोमिक्स में 4 व गणित में 7 विद्यार्थियों ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *