फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : आगामी 25 दिसंबर को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की 98 वीं-जयंती एवं चार साहिबजादो की शहादत पर विशाल रक्तदान एवं निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन फरीदाबाद एस्टेट एजेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा ओमेक्स ग्रुप के साथ मिलकर सेक्टर-79 वर्ल्ड स्ट्रीट में प्रातः 9:30 से दोपहर 3:00 बजे तक रखा गया है।
प्रधान आकाश गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर व विशिष्ट अतिथि पंडित मूलचंद शर्मा कैबिनेट परिवहन मंत्री हरियाणा सरकार एवं विधायक गण तथा शहर की अनेक जानी-मानी हस्तियां भी पहुंच रही हैं। सभी टू व्हीलर चालक रक्त दाताओं को हमारी संस्था फीवा द्वारा स्टड कंपनी का एक-एक बढ़िया हेलमेट उपहार में दिया जाएगा। कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले सभी साथियों का फ्री मेडिकल चेक-अप करवाने हेतू मेट्रो हॉस्पिटल द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जाएगा। जिसमें मेट्रो हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉक्टरों एवं विशेषज्ञों द्वारा विशेष रुप से आंखों के, दांतो के, जनरल फिजीशियन एवं बौन संबंधित हड्डियों की बीमारियां से संबंधित निशुल्क जांच की जाएगी और संस्था के सभी सदस्यों एवं उनके परिवार के लिए मेट्रो हॉस्पिटल से भविष्य में भी जांच व इलाज करवाने पर बिल में 25 परसेंट डिस्काउंट वाले प्रैवलिंज कार्ड जारी किए जाएंगे। फीवा के सभी भूतपूर्व प्रधानो को मंच पर बुलाकर एवं शॉल उढाकर सम्मानित भी किया जाएगा।
मंच का संचालन अमित मेहता द्वारा किया जाएगा। पर्यावरण को ध्यान रखते हुए सभी आए हुए मेहमानों को संस्था की ओर से फ्लावर विद पोट एवं 151 तुलसी के पौधे गमले सहित वितरित किए जाएंगे। दोपहर 3:00 बजे समापन के बाद संस्था की आम वार्षिक बैठक का आयोजन भी किया गया है। रक्तदान शिविर में बादशाह खान सिविल अस्पताल, रेड क्रॉस सोसाइटी, रोटरी क्लब व अन्य सामाजिक संस्थाएं भी अपनी सेवाएं देने के लिए उपस्थित रहेंगी। जीते जीते रक्तदान जाते-जाते नेत्रदान एवं देहदान का संचालन करने वाली सामाजिक संस्थाएं भी वहां पंजीकरण के लिए मौजूद रहेंगी।
इस अवसर पर समाज में विशेष कार्य करने वाले कुछ महानुभावो एवं सामाजिक संस्थाओं को भी मंच द्वारा सम्मानित किया जाएगा। सभी मीडिया एवं पत्रकार बंधुओं को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।