एनजीएफ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी में फ्रेशर्स पार्टी “नोवाटो फिएस्टा” का आयोजन किया गया

Posted by: | Posted on: December 22, 2022

पलवल (विनोद वैष्णव) : खिलखिलाते चेहरे और बेहतरीन भविष्य की कामना के साथ रविवार को पलवल के प्रतिष्ठित संस्थान एनजीएफ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी में 2022-2023 में आए सभी प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के स्वागत के लिए फ्रेशर्स पार्टी “नोवाटो फिएस्टा” 2k22 का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम पारम्परिक रूप से सरस्वती वंदना के साथ शुरू हुआ, कार्यक्रम की शुरुआत सीईओ अश्विनी प्रभाकर, निदेशक-प्रधानाचार्य डॉ शरत कौशिक, उप निदेशक- डॉ मनप्रीत कौर, सीएफओ राजेश प्रभाकर, रेडियो निदेशक दीप्ति शाह, डीन अकादमिक- डॉ कुलदीप तोमर, डीन यूनिवर्सिटी अफेयर्स विनोद शर्मा, सभी शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारी की गरिमामयी उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। सीईओ अश्विनी प्रभाकर ने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में मदद मिलती है।

विद्यार्थियों ने सोलो डांस, ग्रुप डांस, ग्रुप सांग, सोलो सांग आदि रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। रैंप वॉक कार्यकम का मुख्य आकर्षण रहा। कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में नए विद्यार्थियों के प्रदर्शन को देखते हुए निर्णायक मंडल ने इस साल के मिस्टर प्रेशर -करण (बीबीए डिजीटल मार्केटिंग)और मिस फ्रेशर – रुचि (बीबीए डिजीटल मार्केटिंग),मिस्टर इवनिंग- हर्षित (बीटेक मेकेनिकल) मिस इवनिंग -युक्ति (एमबीए),मिस्टर पर्सनेलिटी -तुषार (बीबीए डिजीटल मार्केटिंग), मिस पर्सनेलिटी- रजनी (एमबीए) ,मिस्टर टैलेंटेड -निकेश (बीटेक कंप्यूटर साइंस), मिस टैलेंटेड -सोनिया (बीटेक कंप्यूटर साइंस), मिस्टर हैंडसम -निखिल (बीसीए) और मिस ब्यूटीफुल- सृष्टि (एमबीए)को चुना। कार्यकम का संचालन हेमंत,अभिषेक,कशिश कुमारी,सोनिया,तुषार और निखिल ने किया।

डायरेक्ट प्रिंसिपल डॉक्टर शरद कौशिक ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर मनप्रीत कौर ने सभी कॉर्डिनेटर और प्रतिभागियों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी और उनके उज्वल भविष्य को कामना की।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *