फरीदाबाद(विनोद वैष्णव) : डी.पी.एस. ग्रेटर फरीदाबाद का वार्षिक खेल दिवस हम जोशीले – ए सिनर्जी ऑफ स्पोर्ट्स एंड आर्ट इन एक्शन आयोजित किया गया। इस तीन दिवसीय खेल दिवस में प्री नर्सरी से प्राइमरी कक्षा तक के विद्यार्थियों ने अपनी खेल प्रतिभा दिखाई। पहली बार प्री-नर्सरी विंग की इस सैशन में शुरुआत की गई और उक्त कक्षा के विद्यार्थियों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस मौके पर स्पोर्ट्स मीट की शुरुआत के दिन प्रो वीसी डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद रोहित जैनेंद्र जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की जबकि मुख्य रूप में एकता रमन, पिंकी गंडोत्रा, प्रीति सांगवान, नेहा वाही, सोनाक्षी अरोड़ा भूटानी, नेहा कपूर आदि मौजूद रहीं। वहीं दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. करुणा पाल गुप्ता, 3-डी समकालीन सिरेमिक कलाकार और उद्यान सलाहकार मौजूद रहे। खेल दिवस के समापन पर शैलबाला जैन ने उत्सव की अध्यक्षता की जबकि मुख्य अतिथि के रूप में भूपेंद्र सिंह कालीरमन, उपमहाप्रबंधक-ओएनजीसी ने शिरकत की।
वहीं विशेष अतिथि के रूप मेेंं सागर नरवत, प्रो बॉक्सिंग चैम्पियनशिप विजेता मौजूद रहे। इस मौके पर अतिथियों ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया और उनकी प्रतिभा को सराहा। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसीपल सुरजीत खन्ना ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए स्कूल की उपलब्धियों से अवगत कराया। इस अवसर पर एचएम रितु जैन, संजना महाजन व सुप्रिया बख्शी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर डिपसाइट्स द्वारा गायन, जुम्बा, एरोबिक्स सहित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई। इस मौके पर विभिन्न दौड़ का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं के जोश और उत्साह का प्रदर्शन देख दर्शक खुशी से झूम उठे। छात्र-छात्राओं के जोश और उत्साह का प्रदर्शन देख दर्शक खुशी से झूम उठे।
इस मौके पर स्कूल के प्रो. वीसी रोहित जैनेंद्र जैन ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए और डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के मानसिक व बौद्धिक विकास के लिए भी इस तरह के आयोजन समय-समय पर करता रहता है। उन्होंने सभी बच्चों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सराहा। वहीं प्रिंसीपल सुरजीत खन्ना ने खेल दिवस के समापन पर आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।