( विनोद वैष्णव ): मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के छात्रों ने कॉमन वेल्थ खेलों में जीत का परचम लहराकर पूरे विश्व में नाम रोशन किया है। फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में एमबीए की छात्रा श्रेयसी सिंह ने स्वर्ण और छात्र अंकुर मित्तल ने कांस्य पदक जीता है। श्रेयसी सिंह ने ऑस्ट्रेलियाई शूटर एम्मा कॉक्स को मात देते हुए 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में महिलाओं के डबल ट्रैप शूटिंग इवेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। आपको बता दें, श्रेयसी ने स्कॉटलैंड के ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स-2014 में सिल्वर मेडल जीता था। इस बार वह अपने मेडल कर रंग बदलने में कामयाब रहीं।वहीं, शूटर अंकुर मित्तल ने सातवें दिन पुरुषों की डबल ट्रैप स्पर्धा का कांस्य पदक अपने नाम किया। अंकुर ने 53 अंक हासिल करते हुए तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक जीता।मानव रचना शैक्षणिक संस्थान को दोनों खिलाड़ियों पर गर्व है। उम्मीद करते हैं छात्र यूं ही आगे बढ़कर विश्वभर में देश का नाम रोशन करेंगे।मानव रचना कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के लिए सुशोभित आधार रहा है। हमारे पास एक विशेष नीति है जो खिलाड़ियों के लिए बहुत सहायक है। हमारे यहां खेल पर काफी ध्यान दिया गया है। यहां अत्याधुनिक खेल बुनियादी ढांचा है, जिसमें ओलंपिक स्तर की शूटिंग रेंज भी शामिल है। कॉमन वेल्थ गेम्स में पदक जीतने वाले मानव रचना के छात्रों श्रेयसी और अंकुर को बधाई।डॉ. अमित भल्ला, उपाध्यक्ष, मानव रचना शैक्षणिक संस्थान