जिला जेल जीन्द पर राजेश भारद्वाज न्यायाधीश पजांब एंव हरियाणा उच्च न्यायालय चंडीगढ़ -सजय द्वारा किया गया निरीक्षण

Posted by: | Posted on: 2 months ago

चंडीगढ़ (विनोद वैष्णव) : इस अवसर पर संजीव कुमार अधीक्षक जेल, जिला जेल जीन्द ने माननीय न्यायाधीश पजांब एंव हरियाणा उच्च न्यायालय चंडीगढ़ -सजय का जिला जेल जीन्द पर पहुचने पर हार्दिक स्वागत किया तथा अधीक्षक जेल ने बताया कि न्यायाधीश द्वारा जेल परिसर का निरीक्षण किया गया तथा माननीय न्यायाधीश पजांब एंव हरियाणा उच्च न्यायालय चंडीगढ़ -सजय एंव जिला एंव सत्र न्यायाधीश जीन्द द्वारा जेल परिसर मेे पौधारोपण किया गया। इसके अतिरिक्त न्यायाधीश जेल के अन्दर बुजर्ग बन्दियों, महिला बन्दियों एंव अन्य बन्दियों से मिले ओर उनके भोजन, रहन सहन की व्यवस्था को चैक किया गया तथा उनकी व्यक्तिगत समस्याओं को भी सूना गया।

बन्दियों से उनके केसों के बारें में भी पुछताछ की गई तथा प्रातकालीन के समय बन्दियों में बाटे गये भोजन को भी स्वंय चैक
किया गया। इसके अतिरिक्त माननीय न्यायाधीश द्वारा जेल कैन्टीन, पिक्स सुविधा, बन्दियो को दी जाने वाली शिक्षा एंव लाईब्रेरी का भी निरीक्षण किया गया तथा जेल उद्योगशाला में बन्दियों द्वारा तैयार किये गयें लोहे एंव लकडी युक्त सामान तथा पैन्टिंग को
देखकर न्यायाधीश बहुत प्रभावित हुए तथा जेल विभाग के इस प्रकार के चलायें जा रहे कार्य को बहूत ही सराहनीय कदम बताया गया।

इसके अतिरिक्त जिला जेल जीन्द में बन्दियों के मानसिक स्वास्थ्य हेतू लगाये गये मैन्टल हैल्थ सैमीनार का भी न्यायाधीश , द्वारा निरीक्षण किया गया, जिसमें मनोवैज्ञानिक नरेश जागलान द्वारा बन्दियों को जागरुक किया गया, जेल में न्यायाधीश के स्वागत में जेल कर्मचारी एंव बन्दियों द्वारा धार्मिक, देषभक्ति एंव हरियाणवी सस्कृति से सम्बन्धित गीत प्रस्तुत किये
गये जिन्हे न्यायाधीश द्वारा बहुत सराहा गया और जेल में सफाई व्यवस्था एंव हरियाली युक्त माहोल को भी न्यायाधीश द्वारा बहुत सराहा गया।

इस अवसर पर माननीय जिला एंव सत्र न्यायाधीश जीन्द, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी जीन्द एंव न्यायालय जीन्द से अन्य न्यायाधीष व उनके स्टॉफ , डा0 अभिक, चिकित्सा अधिकारी जिला जेल जीन्द, बिरेन्द्र सिंह उप अधीक्षक जेल, सुरेन्द्र सिंह
,उप-ंउचयअधीक्षक जेल, धर्मचन्द सहायक अधीक्षक जेल, रमेष कुमार उप सहायक अधीक्षक जेल व अन्य तमाम जेल स्टॉफ के सदस्य उपस्थित रहे।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *