अशोक तंवर की साईकिल यात्रा को मिला छत्तीस बिरादरी का समर्थन : सुमित गौड़

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) । हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. अशोक तंवर की साईकिल यात्रा के दूसरे चरण में प्रदेश सचिव सुमित गौड़, पूर्व जिला कांग्रेस पलवल अध्यक्ष डा. हरेंद्रपाल राणा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेंद्र शर्मा, पूर्व युवा कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष रिंकू चंदीला, कांग्रेसी नेता एडवोकेट राजेश तेवतिया ने संयुक्त रुप से हिस्सा लिया। इस दौरान इन सभी कांग्रेसी नेताओं ने न केवल डा. तंवर के साथ साईकिल यात्रा में भाग लेकर साईकिल चलाई बल्कि एक सक्रिय कार्यकर्ता की तरह तंवर के साथ तपती गर्मी में भी जुटे रहे। साइकिल यात्रा के दूसरे चरण के समापन पर सिरसा की अनाज मंडी में आयोजित जनसभा में उपरोक्त कांग्रेसियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हुए इसे कामयाब बनाने में पूरा योगदान दिया। जनसभा में कांगे्रसी कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बनता था और उन्होंने यहां से ही कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद व अशोक तंवर जिंदाबाद के नारे लगाकर पूरे माहौल को कांग्रेसमय कर दिया। इस मौके पर सुमित गौड़ ने कहा कि  हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डा. अशोक तंवर द्वारा निकाली जा रही साईकिल यात्रा प्रदेश की राजनैतिक फिदा बदलने का काम करेगी। जिस प्रकार से इस यात्रा को समाज की छत्तीस बिरादरी का समर्थन मिल रहा है, उससे स्पष्ट है कि प्रदेश में अब भाजपा सरकार कुछ दिनों की मेहमान है और जनता कांग्रेस के रुप में अपनी सरकार चुनने के लिए मन बना चुकी है। सुमित गौड़ ने कहा कि भाजपा सरकार के चार वर्षाे में प्रदेश विकास के मामले में निरंतर पीछे छूट गया है, जहां किसान, मजदूर, व्यापारी सहित हर वर्ग सरकार की गलत नीतियों के कारण त्रस्त है और बदलाव का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में संघर्ष का दूसरा नाम डा. अशोक तंवर है, जो पिछले कई वर्षाे से कांग्रेस के एक कर्र्मठ सिपाही की तरह पार्टी को मजबूत करने में जुटे हुए है। श्री गौड़ ने कहा कि श्री तंवर की मेहनत 2019 में रंग लाएगी और देश में जहां राहुल गांधी जी प्रधानमंत्री की गद्दी पर विराजमान होंगे वहीं हरियाणा में डा. अशोक तंवर के सिर पर मुख्यमंत्री का ताज सजेगा और उसके बाद सही मायनों में देश व प्रदेश का विकास होगा। इस मौके पर नीरज गुप्ता, देव पंडित, दिनेश पंडित, एडवोकेट गौतम नारायण सिंह, वरुण बंसल, प्रदीप भट्ट, भोला ठाकुर, प्रदीप गौर, नजीम, इकबाल कुरैशी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *