दिल्ली ( विनोद वैष्णव ) | एस. जी. एम. नगर स्थित वृंदा इंटरनेशनल स्कूल ने समर कैम्प के विद्यार्थियों के लिए दिल्ली भ्रमण का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम रेल म्यूजियम का दौरा किया जिसमें सभी बच्चों ने रेलों के बारे में बड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। वहाॅ सभी विद्यार्थियों ने रेल की सवारी का आनंद उठाया। तत्पश्चात् डाॅल म्यूजियम गए वहाॅ विद्यार्थियों ने विभिन्न देशों की गुड़ियाॅ को देखा यूॅ तो गुडियाॅ से खेलना सभी बच्चो को अच्छा लगता है अतः सभी वहां का दौरा करते समय बेहद खुश व रोमांचित नजर आ रहे थे।आज का युग विज्ञान का युग है अतः सभी बच्चों को विज्ञान के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए सांइस म्यूजियम ले जाया गया जहां सभी ने लंच किया व आइसक्रीम खाई।कुछ ऐतिहासिक स्थलों की जानकारी हेतू सभी विद्यर्थियों का लालकिला का भ्रमण कराया गया। जहाॅ सभी बच्चों को मुगल सम्राज्य तथा अन्य विषयों की विस्तृत जानकारी दी गई। स्कूल की निदेशक विजय लक्ष्मी व उपप्रधानार्चा श्री मती जोबा गुहा स्वयं सभी बच्चों के साथ थे। सभी बच्चों के साथ थे। सभी ने इस दौरे का भरपूर आनंद उठाया तथा प्रचुर माता में जानकारी प्राप्त की।
वृंदा इंटरनेशनल स्कूल ने समर कैम्प के विद्यार्थियों के लिए दिल्ली भ्रमण का आयोजन किया गया
