इंटरव्यू : फिल्म अभिनेता अजय देवगन से आज हमारे सवांददाता विनोद वैष्णव ने फिल्म रेड को लेकर की खास बातचीत

पृश्न :- फिल्म  रेड से कैसे जुड़ना हुआ ?
उत्तर :-मुझे फिल्म की कहानी सुनाई गयी थी और रीयल घटनाओ पर आधारित कहानी है , जिसकी वजह से मैं हाँ कहा, और मुझे कहाँ पसंद आयी.
पृश्न :- किरदार के बारे में बताएं ?
उत्तर :-मेरा किरदार अमय पटनायक का है जो की इनका टैक्स ऑफिसर है और 80  के दशक में किस तरह से एक बहुत बड़ी रेड मारी गयी थी , उसी के इर्द गिर्द यह फिल्म घूमती है.
पृश्न :- कभी आपके घर पर रेड पड़ी ?
उत्तर :-हाँ , एक बार मेरे यहां भी रेड पड़ी थी मुझे लगता है वह 90 के दशक की बात थी हालांकि मैं शहर में नहीं था मैं कहीं बाहर फिल्म की शूटिंग कर रहा था, रेड  लगभग 2 दिन चली थी लेकिन अंततः ऑफिसर्स को कुछ नहीं मिला.
पृश्न :- डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता के साथ काम कैसा रहा ?
वो बहुत ही सीधा इंसान है , लेकिन काम बहुत अच्छा करता है, राजकुमार का डायरेक्शन सेन्स बहुत बढ़िया है .
पृश्न :- रेड फिल्म के गाने काफी सराहे जा रहे हैं ?
हाँ मुझे अच्छे लिखे हुए गाने काफी पसंद आते हैं , अभी तक रिलीज हुए दोनों गाने जबरदस्त हैं और अच्छे भी लग रहे हैं .
पृश्न :- आपका घर पे क्रिटिक कौन है :
उत्तर :-मेरे काम के बारे में काजोल से ज्यादा मेरी बेटी नीसा क्रिटिक है वह सब कुछ बोल देती है उसे कैसी भी फिल्म लगती है
पृश्न :- इंडस्ट्री में स्टार सिस्टम ख़त्म हो रहा है ?
उत्तर :-मुझे लगता है कि स्टार सिस्टम अब पहले जैसा नहीं रहा हम लोग लकी थे कि हमारे फैंस काफी रॉयल थे जो आज भी है और आजकल के जो दर्शक हैं वह काफी सोच समझकर के फिल्मों को देखने का चयन करते हैं यही कारण है कि अब वही फिल्में बनानी होंगी जिन्हें दर्शक सिनेमाघर तक जा कर के देखना पसंद करें.
पृश्न :- सिंघम और गोलमाल की अगली किश्त आएगी ?
उत्तर :-दोनों फिल्मों की अगली कहानी भी जल्द सुनने को मिलेगी बस हमें इंतजार है एक अच्छी स्क्रिप्ट का. स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *