फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | कालका पब्लिक स्कूल में 20 मई से 31 मई तक समर कैंप का आयोजन किया गया| इस समर कैंप के अंतर्गत क्ले मोडलिंग, नृत्य, संगीत, कराटे, ज़ुम्बा, योगा, संस्कारशाला, टेबल टेनिस, स्केटिंग, बेडमिन्टन, स्प्लेश पूल, ड्रामा, फ्रेंच भाषा आदि को सम्मिलित किया गया| इस समर कैंप में न केवल के०पी०एस० के बच्चों ने भाग लिया बल्कि अन्य विद्यालयों के बच्चें भी इसमें शामिल हुए I इस समर कैंप में बच्चों ने न केवल मौज मस्ती की अपितु बहुत कुछ सीखा| संस्कारशाला में बच्चों ने संस्कृत श्लोक, भारतीय संस्कृति पम्पराए व उनका वैज्ञानिक कारण, अच्छी आदते आदि के महत्व को जाना I क्ले मोडलिंग में बच्चों ने छोटे-छोटे फूलदान और दीए बनाए और उनमे रंग करना सीखा I साथ ही संगीत के सुरों के साथ नृत्य कला भी सीखी|योग से शरीर स्वस्थ बनाने के साथ-साथ ज़ुम्बा से शरीर को लचीला बनाना भी सीखा |
समर कैंप के आखरी दिन ‘ग्रैंड फिनाले’ का आयोजन किया गया |जिसमें समर कैंप के सारे क्रियाकलापों को शामिल किया गया| इस कार्यक्रम का आरम्भ नरसिंह वंदना के साथ किया गया उसके बाद श्लोक गायन हुआ|सभी बच्चों ने नृत्य, संगीत, नाटक और रैंप वाक जैसी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया | कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय की प्रभारी सीमा राणा ने सभी बच्चों और स्टाफ़ की सराहना करते हुए सभी का धन्यवाद किया और बच्चों को उनके हुनर की प्रस्तुति के लिए प्रमाणपत्र व उपहार दिए | साथ ही भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रम करने का आश्वासन दिया |