दा न्यू एज सीनियर सेकेंडरी स्कूल रोनीजा पलवल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रघुनंदन शर्मा रहे जिनका स्वागत फूल माला पहनाकर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रशेखर शर्मा के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित करकेकार्यक्रम का शुभारम्भ किया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में सत्र 2018-19 में विद्यालय के द्वारा करवाई गई अनेक प्रतियोगिताएं जैसे विज्ञान प्रदर्शनी, चित्रकला प्रतियोगिता, खेलकूद प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तथा भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्य अतिथि और प्रधानाचार्य के द्वारा सम्मानित किया गया।इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। सभी विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया| कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रघुनंदन शर्मा ने विद्यार्थियों चहुंमुखी विकास किस प्रकार से होगा विद्यार्थियों को इस बारे में अवगत कराया।प्रधानाचार्य चंद्रशेखर शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को निरंतर आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया।
दा न्यू एज सीनियर सेकेंडरी स्कूल रोनीजा पलवल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया
