दिव्यांगों को कृत्रिम पैर देने के लिए डीपीएस स्कूल के छात्रों ने लगाई जम्प

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) : दिव्यांगों को कृत्रिम पैर देने के लिए सेक्टर 81 स्थित डीपीएस स्कूल “जम्प फॉर हेल्थ “ कार्यक्रम का आयोजन किया गया । आदित्य बिरला ग्रुप की तरफ से चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रति 10 हजार जम्प पर एक व्यक्ति को कृत्रिम पैर लगाया जाता है । इसी के तहत आदित्य बिरला ग्रुप के प्रतिनिधि की मौजूदगी में डीपीएस स्कूल के 2750 बच्चों ने जम्प लगाई । प्रत्येक बच्चे ने 60 बार जम्प किया  । इस कार्यक्रम में प्रिंसिपल श्रीमती सुरजीत खन्ना सहित सभी अध्यापकों ने भी शिरकत की । जम्प इवेंट से पहले बच्चों को कृत्रिम पैर के साथ माउंट एवरेस्ट फतेह करने वाली पर्वतारोही अरूणिमा सिन्हा पर आधारित लघु फिल्म भी दिखाई गई कि किस तरह हौंसलों के दम पर मुश्किलों से जीता जा सकता है । इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल  सुरजीत खन्ना ने कहा कि जम्प करना बच्चों की सेहत के लिए लाभदायक है तो साथ ही बच्चों के जम्प करने से अगर किसी ज़रूरतमंद को नई ज़िंदगी मिलती है तो ये बेहद अच्छा अभियान है और डीपीएस स्कूल हमेशा सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाता है । उन्होंने कहा कि हमारा छोटा सा योगदान किसी की ज़िंदगी में बड़ा बदलाव ला सकता है और इस तरह के कार्यक्रमों से छात्रों को देश के लिए कुछ अच्छे कार्य करने के संस्कार भी मिलते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *