आज पलवल रेस्ट हाउस में जजपा पार्टी की ज़िला इकाई की बैठक का आयोजन किया गया बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान देवेंद्र सोरोत ने की। आज की बैठक जेजेपी पार्टी की राजस्थान सीकर में होने जा रही रैली की तैयारी को लेकर की गई हैं। 25 सितंबर को जननायक ताऊ देवी लाल जी की 110 वां जन्मदिन किसान सम्मान दिवस के रूप में राजस्थान के सीकर में मनाया जाएगा जिसमें लाखों की संख्या में जननायक ताऊ देवी लाल जी के विचारों के समर्थक उपस्थित होंगे। जिला पलवल से भी हजारों की संख्या में कार्यकर्ता सीकर पहुंचने का काम करेंगे । बैठक में भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री जननायक ताऊ देवीलाल के विचारो पर भी विस्तृत चर्चा कि गई। इस के अलावा जननायक जनता पार्टी के संघटन मे नव निक्युत किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विजय दीघोट व खेल प्रकोष्ठ के ज़िला अध्यक्ष मुकेश चौहान व महिला हल्का अध्यक्ष सुमन मालिक को शुभकामनाएं दी गई। मुख्य रूप से उपस्थित रहे पलवल हल्का अध्यक्ष खेमचंद कुंडू हथीन हल्का अध्यक्ष सुखराम डागर महिला जिलाध्यक्ष ललिता सुहाग ज़िला प्रवक्त प्रवीण डूडी महावीर डागर किसान प्रकोष्ठ के ज़िला अध्यक्ष विजय दीघोट पंचायत के जिला अध्यक्ष गगराज सहरावत पुराण भारद्वाज कानून सैल ज़िला अध्यक्ष राम रतन मालिक खेल प्रकोष्ठ के ज़िला अध्यक्ष मुकेश चौहान सुमन मालिक युवा नेता नाजिम खान विजय सौरोत अरुण तंवर आदि मौजूद रहे।
Related Posts
जननायक चौधरी देवीलाल को पौते डॉ. अजय सिंह चौटाला ने किया याद
विनोद वैष्णव / दीपक शर्मा :- रोहतक मे चौधरी देवीलाल भारतीय राजनीति के वो कुन्दन है, जिन्होंने संघर्ष के असंख्य…
ए. बी.एम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल,कक्षा दसवीं के छात्र-छात्रों का परिणाम शत प्रतिशत रहा।
फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )| सेक्टर-89 ग्रेटर फरीदाबाद स्तिथ ए. बी.एम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल,कक्षा दसवीं के छात्र-छात्रों का परिणाम शत प्रतिशत…
मंगलवार के दिन करे इस तरीके से हनुमान जी की पूजा, सभी कर्जो से मिलती है मुक्ति
फरीदाबाद (पिंकी जोशी ) : हनुमान जी की पूजा के लिए मंगलवार का दिन शुभ माना जाता है। मान्यता है…