फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। धोबी रजक समाज के प्रधान राकेश कुमार रजक ने सांसद, विधायक व प्रशासन पर समाज के प्रति अनदेखी पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार धोबी समाज की किसी भी मांग को मानने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों समाज ने वर्तमान सांसद व क्षेत्र की विधायक को भी धोबी समाज के लिए धर्मशाला की मांग रखी थी जिस पर केवल हमें आश्वासन ही मिला उसके अलावा आज तक ना तो समाज को कोई लाभ मिला है और ना ही समाज के प्रति इस सरकार ने कोई कार्य किया है जिसके चलते पूरा समाज आज भाजपा सरकार के खिलाफ है और समाज के प्रत्येक निवासी में काफी रोष है।राकेश ने कहा ने भी सरकार व प्रशासन के खिलाफ निंदा करते हुए कहा कि सरकार व प्रशासन किसी तरह से भी समाज को कोई लाभ नहीं पहुचंा रही है। उन्होंने कहा कि हमारे समाज ने सरकार व प्रशासन व विधायक व सांसद से समाज के लिए एक सामुदायिक भवन की मांग की थी जिससे की यहां समाज के लोगों के विवाह सहित अन्य कई तरह के कार्यक्रमों का आयेाजन हो जाये परंतु उसकी भी इस सरकार व विधायक-सांसद ने किसी प्रकार का जवाब नहीं दिया और केवल आश्ववासन के अलावा कुछ नही दिया इसीलिए हमारे समाज ने निर्णय लिया है कि हम मु�यमंत्री के रोड शो में मु�यमंत्री को काले झण्डे दिखायेंगे और उनका पुरजोर विरोध करेंगे। सरकार व प्रशासन के विरोध में धर्मपाल रजक, गिर्राज तंवर, हीरालाल तोमर, अमित तोसी, महेश भारती, बाबूलाल, जगदीश ने निर्णय लिया कि काले झण्डे दिखायेंगे।
धोबी समाज की अनदेखी के खिलाफ मुख्यमंत्री को दिखायेंगे काले झण्डे : राकेश कुमार
