डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन , Faridabad के तत्वाधान में राजा नाहरसिंह स्टेडियम फुटबॉल ग्राउंड में स्वर्गीय रमेश सब्बरवाल जी (गुरु जी) की याद में पिछले दो दिन से चल रहे फुटबॉल टूर्नामेंट का आज सफलतापूर्वक समापन हुआ

Posted by: | Posted on: December 11, 2022

डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन , Faridabad के तत्वाधान में राजा नाहरसिंह स्टेडियम फुटबॉल ग्राउंड में स्वर्गीय रमेश सब्बरवाल जी (गुरु जी) की याद में पिछले दो दिन से चल रहे फुटबॉल टूर्नामेंट का आज सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस टूर्नामेंट के समापन दिवस पर रमेश सब्बरवाल जी की धर्मपत्नी, उनके सुपुत्र और उनके भाई ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।**इस टूर्नामेंट में 16 टीमों ने हिस्सा लिया था । पहले दिन लीग में सभी टीमों ने अपने अपने ग्रुप में 3-3 मैच खेले और उसके बाद 08 टीमों ने क़वाटर फाइनल में अपनी जगह बनाई। क़वाटर फाइनल कल ही सम्पन्न हुए थे जिसे खेलते हुए अपने उम्दा खेल की बदौलत 4 टीमों ने सेमीफाइनल में अपनी जगह सुरक्षित की।**डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन के प्रधान श्री आनंद मेहता जी ने बताया कि आज सुबह दोनों सेमीफाइनल खेले गए। पहला सेमीफाइनल के एल मेहता स्कूल सेक्टर 16 और ऐन आई एफ सी , sec 86 के बीच खेला गया जिसमे ऐन आई एफ सी ने 4-0 से जीत दर्ज की। वहीं दूसरा सेमीफाइनल नाहरसिंह कोचिंग सेंटर और सुपर स्ट्राइकर्स (खेल परिसर सेक्टर 12) के बीच खेला गया। इस सेमीफाइनल मैच की समाप्ति तक दोनों टीमें गोल रहित रही थी और इसका नतीजा पेनेल्टी शूटआउट से निकाला गया, अंत मे यह मुकाबला नाहरसिंह की टीम ने 3-2 से जीत लिया।**श्री आनंद मेहता जी ने बताया कि टूर्नामेंट का फाइनल भी आज 12 बजे खेला जाना था जोकि नाहरसिंह कोचिंग सेंटर और ऐन आई एफ सी के बीच खेला गया । फाइनल मैच बहुत ही रोमांचक रहा जिसमे दोनों ही टीमो ने पूरे जोश के साथ खेला लेकिन करीब 27वें मिनट में संयोग द्वारा लगाए गए गोल की बदौलत ऐन आई एफ सी ने ये मुकाबला जीत लिया और टूर्नामेंट की विजेता ट्रॉफी पर भी अपना कब्ज़ा जमा लिया।**डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन फरीदाबाद के महासचिव श्री रविंदर भाटिया ने बताया कि आज के मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता और हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अश्वनी त्रिखा जी थे । उनके हाथों से विजेता और रनर्सअप टीम को ट्रॉफी और कैश प्राइज दिया गया। डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन फरीदाबाद के प्रधान श्री आनंद मेहता जी ने फूलो का गुलदस्ता देकर श्री अश्वनी त्रिखा जी का स्वागत किया और उन्हें अपना कीमती समय देने के लिए मोमेंटम सौंपकर उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया। इस मौके पर राधे श्याम भाटिया जी, वरिष्ठ पत्रकार श्री धमीजा जी, सतनाम मंगल, रविंदर भाटिया, रहमान, संजय खनेजा, शरद भसीन,परवीन डागर, पूजा कार्की, महिंदर भाटिया,पिंकी सिंह आदि उपस्थित रहे।*.





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *