फरीदाबाद, 11 दिसंबर : एनसीआर फिटनेस फेस्टिवल 18 दिसंबर को सेक्टर 12 स्थित खेल परिसर इनडोर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक सुमित नैन ने यह जानकारी पत्रकारों को देते हुए बताया कि इस फेस्टिवल का मकसद लोगों को बॉडी बिल्डिंग के लिए जागरूक करना है। क्योंकि बॉडीबिल्डिंग स्वास्थ्य के लिए अति लाभदायक है। फेस्टिवल का उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर करेंगे। वही विशेष ब्रांड की कंपनियां भी इस फेस्टिवल में अपनी एग्जीबिशन लगाकर अपने उत्पादों का प्रदर्शन भी करेंगी। नैन ने बताया कि इस फेस्टिवल में हरियाणा के अलावा गुजरात, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, महाराष्ट्र, राजस्थान सहित सभी राज्यों के जाने-माने बॉडीबिल्डर व फिटनेस मॉडल भाग लेंगे।
