लॉ कॉलेज जसाना में विद्यार्थियों और अध्यापकों को इलेक्शन के दौरान व्यवस्था परिवर्तन पर बल देते हुए :- डॉ एमपी सिंह

0
71511926_1211994822337790_7773804305118658560_n

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव /दीपक शर्मा )| लॉ कॉलेज जसाना में विद्यार्थियों और अध्यापकों को इलेक्शन के दौरान व्यवस्था परिवर्तन पर बल देते हुए अपने मत का सही प्रयोग करने का आवाहन किया तथा डॉ एमपी सिंह ने कहा कि हमें स्वतंत्र निष्पक्ष निर्भीक होकर धर्म वर्ग जाति समुदाय भाषा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मताधिकार का प्रयोग करना है

और शांति व्यवस्था तथा लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखना है इस अवसर पर आईएलआर के निदेशक डॉ रवि हाडा प्रिंसिपल डॉ जफर हुसैन डॉ नलिन सेठ इलेक्शन ताऊ वीरेंद्र बल्हारा स्वीप के सदस्य डॉ दीपेंद्र तथा संदीप ए डी ए नैना वशिष्ठ जसाना के सरपंच कुलदीप नागर आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *