ग्रीनफील्ड कॉलोनी के गेट-5 में रोड 101 के बनने का काम हुआ शुरु । विकास के दम पर वार्ड-22 की जनता के सामने आऊंगा :- कैलाश बैंसला पार्षद प्रतिनिधि

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | फरीदाबाद के ग्रीन फील्ड कॉलोनी में विकास के नए आयाम स्थापित करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करवाए जा रहा हैं। ग्रीन फील्ड कॉलोनी में गेट-5 में रोड नंबर 101 के आरएमसी सड़क के निर्माण कार्य का उद्घाटन वार्ड 22 में पूर्व पार्षद कैलाश बैंसला ने किया। करीब 15 लाख की लागत से बन रही इस सड़क के बनने से आस-पास के लोगों को काफी आने जाने में सुविधा होगी। रोड नंबर 101 में करीब 50 फैमिली रहती है। और यहां के लोग पिछले 3 सालों से इस सड़क को बनाने के लिए प्रयास कर रहे थे । लेकिन सड़क न बनने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। बुधवार को इस आरएमसी सड़क के निर्माण कार्य शुुरु होने से लोगों में खुशी का मौहोल बना हुआ। मौंके पर स्थानीय लोगाें को संबोधित करते हुए पूर्व पार्षद कैलाश बैंसला ने कहा कि सड़क को बनाने में सबसे बड़ा सहयोग तो (UIC) के चेयरमैन प्रोफेसर भारत भूषण जी का है वहीं यहां की स्थानीय लोगों का है |


कैलाश बैंसला ने कहा कि वॉर्ड नंबर 22 में आरएमसी रोड का निर्माण काफी तेज गति से हो रहा है। अब तक हम लोग 100 से भी ज्यादा सड़कों का निर्माण करा चुके है। कैलाश बैंसला ने कहा कि वह विकास के दम पर राजनीति करने में विश्वास रखते है। जनता काफी समझदार है । वह काम चाहती है। और उनके वार्ड में विकास हुआ है। और वह जनता के सामने परीक्षा देने के लिए तैयार है। ग्रीन फील्ड कॉलोनी को नगर निगम के अंडर में करने की काफी समय से मांग उठ रही है वहीं अंडर पास में बारिश का पानी भरने जैसी समस्याएं काफी पुरानी है जिसकों लेकर पिछले दिनों केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर जब खुद यहां एक कार्यक्रम में पहुंचे थे । तो स्थानीय लाेगों के साथ उन्होनें खुद एक मांग पत्र सौंपा था। जिस पर मंत्री जी ने आश्वासन दिया था।कि इस समस्याओं को जल्द ही निपटा लिया जाएगा। इस मौके पर डॉ नेहा चौधरी सुधा गर्ग ,नवदीता डे , डॉ अनुराग अग्निहोत्री ,रचना वही, पवन पांडे ,प्रातिक शर्मा, डॉ राहुल सूद सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *