न्यूज़ पोर्टल प्रेस क्लब द्वारा फरीदाबाद के सबसे पुराने एवं बड़े पार्क में मीटिंग का आयोजन किया गया क्लब के कोषाध्यक्ष राकेश सुखवारिया एवं केसी माहोर ने सयुक्त बयान में कहा सर्व सहमति से किसी धार्मिक स्थल पर पत्रकारों के दल को ले जाने का फैसला लिया गया जो कि क्लब के द्वारा खर्चा किया जाएगा | साथ मीटिंग में फैसला लिया गया की क्लब की सदस्यता भी बधाई जायेगी | एवं जन प्रतिनिधियो से मिलकर न्यूज़ पोर्टल के पत्रकारों को स्थानीय स्तर पर मान्यता एवं रजिस्ट्रशन की प्रक्रिया होने बाबत ज्ञापन दिया जायेगा | साथ सभी पत्रकार साथियो ने कई धार्मिक स्थल के नाम सुझाये | क्लब के कोषाध्यक्ष राकेश सुखवारिया के नेतृत्व धार्मिक स्थल फाइनल किया जायेगा , महिला पत्रकारों के निवेदन पर महिला पत्रकारों भी जोड़ा जाएगा साथ | पत्रकारों के हितो की रक्षा करने किए अलग अलग कमेटी बनाने का भी निर्णय लिया गया | इस मौके पर क्लब के महासचिव एस पी सिंह ,दीपक शर्मा ,उदयचंद शर्मा ,देवेंद्र ,हिमांशी ,लाल सिंह ,गोविंदा ,अजित सिंह , महेश गोटवाल ,योगेंद्र चौहान ,सत्यपाल सिंह ,अमरेंद्र आदि मौजूद रहे
