होडल (विनोद वैष्णव) : जननायक जनता पार्टी के मिशन दुष्यंत 2024 के तहत होडल विधानसभा के गांव रामगढ़ में सत्यदेव तेवतिया व रणवीर तेवतिया एवं ग्राम वासियों के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जननायक जनता पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष देवेंद्र सोरौत का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया एवं गांव के बड़े बुजुर्गों ने भरपूर आशीर्वाद दिया।
जेजेपी जिला अध्यक्ष देवेंद्र सोरौत ने अपने संबोधन में कहा की सभी पार्टी कार्यकर्ताओं का उद्देश्य 2024 में दुष्यंत चौटाला को मुख्यमंत्री बनाना है जिसको लेकर वह तैयारियों में जुटे गए हैं। उन्होंने कहा कि जेजेपी ने पिछले चुनावों में 18% मत प्राप्त किए उस मत प्रतिशत को बढ़ाकर हरियाणा प्रदेश की कमान उपमुख्यमंत्री भाई दुष्यंत चौटाला के हाथों में सौंप कर मुख्यमंत्री बनाने का काम करेंगे जिससे की किसान मजदूर कमेरे वर्ग के मसीहा स्वर्गीय ताऊ देवी लाल के पद चिन्हों पर चलते हुए किसान मजदूर कमरे के साथ-साथ समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए जनकल्याणकारी नीतियों को लागू कर स्वर्गीय ताऊ देवीलाल के सपनों का हरियाणा बनाने का काम करेंगे।
इसके लिए सोरौत ने कहा पार्टी को गांव के साथ शहरी स्तर पर भी मजबूत करने से करने की आवश्यकता है गांव एवं शहर में वार्ड व बूथ स्तर पर अपने कार्यकर्ता को मजबूत कर फौज खड़ी करने की भी आवश्यकता है कार्यक्रम में जननायक जनता पार्टी के किसान प्रकोष्ठ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुखराम डागर एवं वरिष्ठ नेता खेमचंद कुंडू ने सभा को संबोधित करते हुए जेजेपी की जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में विस्तार से उल्लेख किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जेजेपी के विजय सोरौत ओम भारद्वाज के साथ साथ गांव की सरदारी चौधरी कमल सरपंच ,सुमेर सरपंच भजन रतन सिंह भूप राम मुकेश ,सत्यदेव ,रणवीर सिंह,विजयपाल ठाकुर लाल,रामेश्वर फतेह सिंह,रामफूल जोगिंदर ,वीर सिंह ,शेर सिंह ,लालचंद ,उदय सोहन सिंह ,रमनलाल ,धनीराम ,रामेश्वर मेंबर धर्म मेंबर ,वीरेंद्र ,तेजवीर ,मनोज, सतीश जलसिंह ,सतीश छोंकर आदि सैकड़ों की संख्या में गांव वासी उपस्थित रहे।