पलवल (विनोद वैष्णव) :आजादी के 75वें अमृत महोत्सव की श्रृंखला में किसान दिवस के अवसर पर एम.वी.एन. यूनिवर्सिटी में डीपीएमयू की टीम ने स्टॉल लगाकर किसानो को सूक्ष्म सिंचाई अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर सैंकड़ो किसानो ने मेले में भाग लिया और सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली अपनाने पर सहमति जताई। सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली से कई गुना पानी की बचत होती है और फसल भी अच्छी होती है।
उल्लेखनीय है कि भारत में प्रतिवर्ष 23 दिसंबर को राष्ट्रीय किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है, यह दिवस भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की समृति में मनाया जाता है। इस दिवस को चरण सिंह जयंती के रूप में भी मनाया जाता है। 23 दिसम्बर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का जन्म हुआ था।
इस मौके पर किसानो ने भी अपने विचार सांझा किए व स्वराज इंडियन इरीगेशन की ओर से स्टॉल लगाई। मौके पर समझाया गया कि जल्द से जल्द अनुदान राशि का अधिकतर किसानों को स्कीम का फायदा मिलेगा। इस अवसर पर एम.वी.एन. यूनिवर्सिटी का स्टॉफ, कृषि विशेषज्ञ, डीआईपी टीम के साथ-साथ डीपीएमयू सिंचाई विभाग की टीम भी मौजूद रहे।