फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | उड़ता परिंदा कब भला आसमानों की ऊँचाई की परवाह करता है पंखों में हौसला भरकर बेफिक्र उड़ता है, लाख गिरे मगर फिर से संभालता हैl उड़ता है और एक दिन इतिहास रचता है”* इन शब्दों को सच कर दिखाया GBN के दो छात्रों ने जिन्होंने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जी.बी. एन का नाम स्वर्णिम अक्षरों से लिख दियाl *शिक्षा विभाग कुरुक्षेत्र की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में कक्षा नवमी का छात्र *युवांश गुप्ता ने प्रथम और कक्षा चतुर्थ की छात्रा हिमान्या ने द्वितीय स्थान* प्राप्त कर ना सिर्फ स्कूल को अपितु अपने माता-पिता को भी गौरवान्वित किया| विद्यालय प्रांगण में स्कूल के निर्देशिका अनीता सूद और स्कूल की प्रधानाचार्या निशा शर्मा द्वारा छात्रों का भव्यपूर्ण रूप से स्वागत किया गया और हार्दिक बधाई दी गई| अंत में स्कूल की प्रधानाचार्या निशा शर्मा ने छात्रों को प्रोत्साहित कर उनके भविष्य की मंगल कामना की|

