डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दूसरा वार्षिकोत्सव ‘नमामि गंगे’

Posted by: | Posted on: February 26, 2019

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )|डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दूसरा वार्षिकोत्सव ‘नमामि गंगे’ स्कूल के वार्षिकोत्सव ‘नमामि गंगे’ में गंगा को स्वच्छ रखने की सभी ने ली शपथ |  डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी ऑडिटोरियम में ‘नमामि गंगे’ वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित व कक्षा 7 वीं के विद्यार्थियों की मनमोहक ईश्वर प्रस्तुति के द्वारा किया गया। इस पावन अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य अलका अरोड़ा ने मुख्य अतिथि अमितवा राय (जी.एम. एनटीपीसी) व विद्यालय के प्रबंधक डॉ. सतीश आहूजा (प्रधानाचार्य, डीएवी शताब्दी कॉलेज), मैनेजर डीएवी एनटीपीसी एवं स्कूल के वार्षिक उत्सव में आए अन्य अतिथियों व अभिभावकों का स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती अलका अरोड़ा ने हार्दिक आभार प्रकट करते हुए सभी के समक्ष विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। स्कूल के इस वार्षिक उत्सव ‘नमामि गंगे’ का मंच संचालन का संपूर्ण कार्य विद्यालय की कोऑर्डिनेटर श्रीमती अम्बिका शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। स्कूल के समारोह में नन्हे मोती विंग के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत कक्षा एल.के.जी और यू.के.जी के विद्यार्थियों की बचपन की पाठशाला की प्रस्तुति से सभी के पैर थिरकने लगे, वहीं दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों के महाराष्ट्र के सुप्रसिद्ध मछुवारा लोक नृत्य की प्रस्तुति ने भी सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। नन्हें मोती विंग की कोऑर्डिनेटर श्रीमती निशी अरोड़ा की अध्यक्षता में सागर गोयल के सहयोग से प्रस्तुत गंगा एक्ट व ‘नमामि गंगे’ ‘गंगा जीवन दायिनी रखना सुरक्षित धर्म हमारा’ की सर्वोत्तम प्रस्तुति ने सभी को गंगा के प्रदूषित होने हो जाने पर उसकी दशा को सभी के समक्ष रखते हुए सभी को गंगा की स्वच्छता के बारे में सोचने के लिए विवश कर दिया। तदोपरांत विद्यार्थियों, अतिथियों व अभिभावकों के साथ गंगा को स्वच्छ रखने की प्रतिज्ञा भी ली गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों में एस.के.चट्टोपाध्याय, एस.एस. चौधरी (पूर्व प्रधानाचार्य डीएवी सैक्टर-14), हरलीन सचदेवा (डीजीएम एनटीपीसी, सीआईएसएफ, सहायक कमांडर के.के. बोलियां द्वारा कक्षा एल.के.जी. से दूसरी कक्षा के विभिन्न कौशलों में निपुण विद्यार्थियों को ट्रॉफी व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा विभिन्न डीएवी विद्यालय के प्रधानाचार्यों के द्वारा कक्षा तीसरी से 12वीं कक्षा तक के सभी शैक्षिक अंतर सदन प्रतियोगिता में विजयी विद्यार्थियों तथा जिला क्षेत्रीय राष्ट्रीय स्तर पर विजय तीरंदाजी बॉक्सिंग और एथलेटिक खिलाडिय़ों को ट्रॉफी व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अंतरसदन प्रतियोगिताओं में विजयी हंसराज हाउस को सत्र 2018-19 में हेक्टिक बनाने पर ट्रॉफी व पुरस्कार के द्वारा सम्मानित किया गया। हंसराज हाउस को हेक्टिक बनाने में अहम रोल अदा हाउस की हैड और स्कूल की अध्यापिका मीना का रहा एवं टीम के अन्य सदस्यों में टीचर गुरलीन, बिकिन और जितेंद्र आदि ने अपना सहयोग दिया। इस अवसर पर विद्यालय के मैनेजर सतीश आहुजा ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डीएवी एनटीपीसी के सभी अधिकारियों और स्कूल की प्रधानाचार्य अरोड़ा को ‘नमामि गंगे’ कार्यक्रम को आयोजित करने पर अपनी ओर से और स्कूल के ऑडिटोरियम में मौजूद सभी की तरफ से शुभ शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अमितवा राय ने भी समारोह की सफलता पर स्कूल की प्रधानाचार्य को बधाई दी। इस अवसर पर डॉ सतीश आहुजा ने कहा कि ‘नमामि गंगे’ कार्यक्रम को हम सबके समक्ष प्रस्तुत करके स्कूल की प्रधानाचार्य अलका अरोड़ा एक मिसाल कायम की है। उन्होंने ‘नमामि गंगे’ कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने पर कोऑर्डिनेटर निशी अरोड़ा व सागर गोयल को अपनी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दी। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के द्वारा किया गया।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *