52 वी केन्द्रीय विद्यालय संगठन की राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता 2023 में पी एम श्री केन्द्रीय विद्यालय पलवल के छात्र हर्ष कुमार और गौरव ने योगा u 14 गुरुग्राम टीम में कांस्य पदक हासिल किया l प्रशांत बैंसला ने u 17 में गुरुग्राम टीम में स्वर्ण पदक हासिल किया l विद्यालय के प्राचार्य श्री राजकुमार कटारिया जी ने बच्चों को प्रमाण पत्र एवम पदक देकर सम्मानित किया l विद्यालय के शारीरिक शिक्षक इकराम, योग शिक्षक हरेंद्र और समस्त विद्यालय परिवार को बधाई दी l
