पत्रकारिता और जन संचार छात्रों की अध्ययन यात्रा को मिली सराहना
Posted by: admin | Posted on: 7 months ago
फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डीएवी शताब्दी कॉलेज, फरीदाबाद के पत्रकारिता और जन संचार विभाग के छात्रों ने हाल ही में जे.सी. बोस विश्वविद्यालय ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, वाईएमसीए, फरीदाबाद द्वारा आयोजित पोर्टफोलियो प्रदर्शनी का दौरा किया।

इस प्रदर्शनी में विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा तैयार किए गए पोर्टफोलियो को देखा और उनके कार्यों का मूल्यांकन किया। इसके बाद, छात्रों ने प्रो. के.जी. सुरेश, एमसीयू भोपाल के पूर्व कुलपति की मास्टर क्लास में भाग लिया ।इस मास्टर क्लास में प्रो. सुरेश ने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं और मीडिया उद्योग में करियर बनाने के अवसरों के बारे में छात्रों को गहरे इनसाइट्स दिए। इसके साथ ही, छात्रों को विश्वविद्यालय के रेडियो और टीवी स्टूडियो का दौरा करने का भी अवसर मिला, जहाँ उन्होंने मीडिया और प्रसारण की प्रक्रिया को नजदीक से समझा।
डॉ अर्चना भाटिया ,कार्यवाहक प्राचार्य ने छात्रों और शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी और उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की। यह यात्रा छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी रही, जिससे उन्हें प्रैक्टिकल ज्ञान के साथ-साथ मीडिया क्षेत्र में अपने करियर के लिए प्रेरणा भी मिली।
डॉ रुचि मल्होत्रा ,ओवरऑल कॉर्डिनेटर (एस एफ एस) ने कहा कि इस तरह की यात्रा से उनका समग्र विकास होता है और उन्हें अपनी कौशल को निखारने का अवसर मिलता है।
इस यात्रा में 35 छात्रों के समूह ने भाग लिया।इस शैक्षणिक यात्रा का समन्वय रचना कसाना (विभागाध्यक्ष) के मार्गदर्शन में किया गया और कृतिका (सहायक प्रोफेसर) और राधिका मित्तल (सहायक प्रोफेसर) के सहयोग से शैक्षणिक यात्रा सफल रही ।इस दौरे का उद्देश्य छात्रों को पत्रकारिता का व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना था।