साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संगम ‘जश्ने फरीदाबाद -4′ का 13 से 15 दिसंबर 2024 को भव्य आयोजन

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : साहित्य कला और संस्कृति के प्रचार-प्रसार में समर्पित फरीदाबाद साहित्यिक एवं सांस्कृतिक केंद्र (एफ एल सी सी) के तत्वाधान में त्रिदिवसीय साहित्यिक और सांस्कृतिक महोत्सव के चौथे संस्करण ‘जश्न-ए-फरीदाबाद-4’ के भव्य आयोजन के संदर्भ में आयोजित प्रैस कांफ्रेंस में कार्यक्रम निदेशक दिनेश रघुवंशी, एफएलसीसी उपप्रधान जगदीप मैनी, महासचिव मनोहर लाल नंदवानी, कोषाध्यक्ष वसु मित्र सत्यार्थी, कार्यकारी सदस्य वी के अग्रवाल तथा अश्विनी सेठी, संस्थापक सदस्य मोहिंदर सेठी मौजूद रहे।

इस अवसर पर अध्यक्ष नवीन सूद, सांस्कृतिक सचिव विनोद मलिक ने बताया कि गत कई वर्षों से लगातार एफ एल सी सी द्वारा विभिन्न साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सफल आयोजनों में देश के जाने माने साहित्यकार, कवियो, शायरों, गज़ल गायकों, नाट्य कलाकारों, संगीत कलाकारों की यादगार प्रस्तुति से फरीदाबाद में कला और सांस्कृतिक का एक जीवंत वातावरण और जागरूकता का विकास हुआ है।

एफएलसीसी के प्रमुख कार्यक्रम जश्न-ए-फरीदाबाद के चौथे संस्करण की टाउन पार्क, सैक्टर 12 में 13 से 15 दिसंबर को भव्य आयोजन की तैयारियों में एफएलसीसी कार्यकारिणी व सदस्य दिन रात प्रयासरत हैं।

13 दिसंबर सुबह 11 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ पदमश्री अशोक चक्रधर द्वारा फरीदाबाद पुस्तक मेले के उदघाटन से होगा। तत्पश्चात 12.30 बजे तक चौपाल-1 कार्यक्रम में पदमश्री अशोक चक्रधर द्वारा ‘पुस्तकें बनाम बाइट्स’ – सोशल मीडिया के युग में साहित्य के स्थायी मूल्य की खोज विषय पर परिचर्चा में अनेक प्रसिद्ध साहित्यकार और प्रबुद्ध लोग भाग लेंगे। शाम 6.30 बजे से महान गायकों लता मंगेशकर, मोहम्मद रफी व मुकेश को एक संगीतमय श्रद्धांजलि कार्यक्रम ‘भूले बिसरे गीत’ में उनके द्वारा गाये यादगार गानों को पार्श्व गायिका ऊषा टिमोथी, प्रसिद्ध गायक गोबिंद मिश्रा‌ व प्रेम भाटिया अपने सुरीली आवाज़ में प्रस्तुत करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में राजेश नागर, (राज्य मंत्री), हरियाणा सम्मिलित होंगे।

14 दिसंबर, दूसरे दिन के सत्र में शाम 4 से 5 बजे चौपाल-2 में मशहूर लिखिका उर्वशी अग्रवाल ‘’उर्वी’ के साथ उनकी रचित पुस्तक ‘व्यथा कहे पांचाली’ – महाभारत काल में द्रोपदी के दुःख पर बातचीत में अनेक प्रसिद्ध साहित्यकार और प्रबुद्ध लोग भाग लेंगे। सांय कालीन सत्र में शाम 6.30 बजे से फिल्म, टीवी और रंगमंच की जानी-मानी हस्तियां, अभिनेता अनूप सोनी, विनय जैन और नवोदित मोनिशा सिंह कटियाल, दक्ष और विनय जैन व अन्य द्वारा मेगा कॉमेडी पारिवारिक नाटक ‘मेरी पत्नी का आठवाँ वचन’ का मंचन किया जायेगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में गौरव गौतम, (खेल राज्य मंत्री), हरियाणा सम्मिलित होंगे।

15 दिसंबर को अंतिम सत्र में सुबह 10 बजे चौथी जीवा फरीदाबाद ओपन पेंटिंग प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग 6-9, 10-12, 13-15, 17-18 व 18 वर्ष से ऊपर के प्रतिभागियों को पूर्व निश्चित विषयों पर अपनी चित्रकला प्रतिभा का प्रदर्शन करने का‌ अवसर प्राप्त होगा। चित्रकला के लिए ड्राइंग शीट्स एफएलसीसी द्वारा उपलब्ध करवाई जायेंगी। सभी वर्गों में निर्णयकमंडल द्वारा चयनित उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेताओं को नगद पुरूस्कार व स्मृति चिन्ह तथा सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया जायेगा। शाम 4 से 5 बजे चौपाल -3 में मशहूर लेखिका नमिता राकेश के साथ ‘साहित्य में नारी’ विषय पर परिचर्चा में अनेक प्रसिद्ध साहित्यकार और प्रबुद्ध लोग भाग लेंगे। जश्न-ए-फरीदाबाद-4 के समापन सत्र में शाम 6.30 बजे ‘अखिल भारतीय कवि सम्मेलन व मुशायरा’ में कार्यक्रम निदेशक, प्रसिद्ध कवि, निदेशक, दिनेश रघुवंशी, मंज़र भोपाली, मोहम्मद फ़य्याज़ फ़ारुक़ी, प्रवीण शुक्ला, महशर आफ़रीदी, मनिका दुबे व मीनाक्षी जिजीविषा अपनी रचनाओं की प्रस्तुति देंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में कृष्ण पाल गुर्जर (राज्य मंत्री), भारत सरकार सम्मिलित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *