फरीदाबाद ((पिंकी जोशी) : पं. एल. आर. कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी में NSIC Technical Services Centre (MSME, Govt. of India) के सहयोग से “उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम” का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मैकेनिकल विभागाध्यक्ष प्रो. राहुल भारद्वाज द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों में स्व-रोजगार, नवाचार तथा स्टार्टअप संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के निदेशक प्रो. आर.पी. आर्य, डीन एकेडमिक्स (प्रो.) डॉ. बी.आर. बुंदेल, सभी विभागाध्यक्ष, सभी संकाय सदस्य तथा एनएसआईसी के प्रतिनिधि डॉ. अनूदीप रावल एवं मनोज मीना द्वारा किया गया।
एनएसआईसी टेक्निकल सर्विस सेंटर के विशेषज्ञों ने छात्रों को MSME योजनाओं, स्टार्टअप सहायता कार्यक्रमों एवं सरकारी वित्तीय योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। इसके साथ ही, विद्यार्थियों के लिए इंटरएक्टिव सेशन, केस स्टडी प्रेजेंटेशन और क्विज़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया ।
कॉलेज के निदेशक एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि “हर बड़ा व्यवसाय एक छोटे से विचार से शुरू होता है। विद्यार्थियों को अपना व्यवसाय या उद्योग चलाने की सलाह दी। वहीं डीन एकेडमिक्स ने अपने उद्बोधन में कहा “शिक्षा का उद्देश्य केवल रोजगार पाना नहीं, बल्कि समाज में रोजगार सृजन करना है।
अंत में विभाग प्रमुख ने एनएसआईसी टीम एवं सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों में आत्मनिर्भरता की भावना को और मजबूत करते हैं। इसमें सभी विद्यार्थियों को भाग लेना चाहिए।