बल्लभगढ़ (विनोद वैष्णव) : अग्रवाल महाविद्यालय, बल्लभगढ़ के स्वयंसेवक नरेन्द्र सिंह ने राज्य स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना (एन एस एस) पुरस्कार 2022-23 प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। नरेंद्र सिंह को यह प्रतिष्ठित सम्मान पंचकुला में आयोजित राज्य स्तरीय युवा दिवस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा प्रदान किया गया। अग्रवाल महाविद्यालय के माननीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार गुप्ता एवं महासचिव दिनेश गुप्ता, के कुशल मार्ग दर्शन में नरेंद्र सिंह ने यह उपलब्धि हासिल की। इस अवसर पर खेल, युवा सशक्तिकरण और उद्यमिता राज्य मंत्री गौरव गौतम, उच्च शिक्षा के अतिरिक्त मुख्य सचिव विनीत गर्ग, विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक के.एम. पांडुरंग, अतिरिक्त निदेशक वर्षा खंगवाल और राज्य एन एस एस अधिकारी दिनेश कुमार भी उपस्थित थे।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार गुप्ता, शाखा प्रभारी डॉ. सचिन गर्ग और एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सीमा मलिक के दिशा निर्देशन में नरेन्द्र सिंह ने महाविद्यालय का नाम रोशन किया। और उसको दिन-प्रतिदिन नई ऊंचाइयों को छूते रहने की प्रेरणा दी। नरेन्द्र सिंह ने अपनी इस सफलता का श्रेय एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सीमा मलिक को दिया।
नरेन्द्र सिंह ने महाविद्यालय स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक अपनी सेवाओं से समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य किया। उन्होंने पौधारोपण, रक्तदान शिविर, पोलियो शिविर, अंगदान शिविर सहित कई सामाजिक गतिविधियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। महाविद्यालय स्तर पर सक्रियता दिखाने के बाद नरेन्द्र सिंह ने विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित विभिन्न शिविरों में भी भाग लिया और फिर राज्य शिविर, राष्ट्रीय एकीकरण शिविर, युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर सहित कई अन्य एन एस एस के कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और वहां अपने नेतृत्व कौशल का परिचय दिया।
अपने सेवा कार्यों के परिणाम स्वरूप नरेन्द्र सिंह को राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक का सम्मान प्राप्त हुआ। इस पुरस्कार के तहत उन्हें प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह के साथ 21,000 रुपये की नकद राशि भी प्रदान की गई।
यह उल्लेखनीय है कि नरेन्द्र सिंह से पहले मुकुल सेठी और सपना को भी राज्य स्तरीय एन एस एस पुरस्कार मिल चुका है। नरेन्द्र सिंह इस सम्मान को प्राप्त करने वाले महाविद्यालय के तीसरे स्वयं सेवक बन गए हैं, जिससे पूरे महाविद्यालय में खुशी का माहौल है। राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेवकों के व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
बड़खल विधानसभा की मुख्य समस्याओं को लेकर क्या बोले विधायक Dhanesh Adlakha